menu-icon
India Daily

'बाल गायब कर दिए...अब तक की सबसे खराब फोटो', टाइम मैगजीन पर फूटा ट्रंप का गुस्सा

Donald Trump slams Time Magazine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम मैगजीन के कवर पर छपी अपनी तस्वीर को लेकर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि भले ही मैगजीन ने उनके बारे में शानदार लेख लिखा है, लेकिन जो फोटो छापी गई है, वह अब तक की 'सबसे खराब तस्वीर' है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
TRUMP
Courtesy: social media

Donald Trump slams Time Magazine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इस बार वजह है टाइम मैगजीन का ताजा कवर, जिस पर उनकी तस्वीर छपी है. ट्रंप को यह फोटो बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने ट्रुथ सोशल पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे 'अब तक की सबसे खराब तस्वीर' बताया है.

उनका कहना है कि इस तस्वीर में उनके बाल गायब हैं और सिर के ऊपर कुछ अजीब-सा दिख रहा है, जो किसी मुकुट जैसा लग रहा है.

'बाल गायब, फोटो बेहद घटिया'

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टाइम मैगजीन ने भले ही उनके बारे में एक बेहतरीन आर्टिकल लिखा है, लेकिन जो तस्वीर छापी है, वह 'बेहद खराब' है. उन्होंने कहा, 'मेरे सिर के ऊपर कुछ अजीब तैरता हुआ दिख रहा है, जैसे कोई छोटा मुकुट हो. ये फोटो नीचे से ली गई है, और मुझे ऐसे एंगल से ली गई तस्वीरें कभी पसंद नहीं आईं.' ट्रंप का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया है ताकि उन्हें हास्यास्पद दिखाया जा सके.

टाइम कवर की पृष्ठभूमि- 'हिज ट्रायम्फ'

टाइम मैगजीन के कवर पर ट्रंप आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं, और कवर लाइन है- 'His Triumph' (उनकी जीत). यह आर्टिकल मिडिल ईस्ट में ट्रंप की भूमिका और गाजा में युद्धविराम कराने में उनकी कूटनीतिक सफलता पर आधारित है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच एक बड़े पैमाने पर बंधक-कैदी अदला-बदली समझौते को संभव बनाया. यह फोटो मिस्र के शर्म अल-शेख में हुए उस समझौते के बाद सामने आई, जिसने उन्हें वैश्विक सुर्खियों में ला दिया.

नोबेल शांति पुरस्कार के दावेदार

गाजा संघर्ष विराम के बाद कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने ट्रंप को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने की मांग की है. हालांकि इस साल यह पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को मिला. ट्रंप ने खुद दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान सहित आठ बड़े अंतरराष्ट्रीय संघर्षों को समाप्त कराया है. उन्होंने कहा, 'अगर दुनिया में कोई शांति चाहता है, तो उसे मेरे कार्यकाल का रिकॉर्ड देखना चाहिए.'

टाइम मैगजीन से पुराना रिश्ता

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने टाइम मैगजीन पर हमला बोला हो. फरवरी में भी उन्होंने मैगजीन का मजाक उड़ाया था, जब उसने एक फोटो में एलन मस्क को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में बैठे दिखाया था. उस वक्त ट्रंप ने तंज कसा था- 'क्या टाइम मैगजीन अभी भी चल रही है? मुझे तो लगा ये बंद हो चुकी है.' अब एक बार फिर उन्होंने उसी अंदाज में अपनी नाराजगी जाहिर की है, लेकिन इस बार मुद्दा उनके 'बालों के गायब' होने का है.