नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. शुक्रवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपनी एक AI जनरेटेड तस्वीर साझा की जिसमें वह एक पोस्टर पकड़े नजर आ रहे हैं जिस पर लिखा है 'Trump 2028, yes'. इसे देखकर यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का संकेत दे रहे हैं.
ट्रंप इससे पहले भी कई रैलियों में तीसरे कार्यकाल को लेकर मजाकिया अंदाज में बातें कर चुके हैं और अपने समर्थकों के बीच 'Trump 2028' वाली टोपी भी दिखा चुके हैं. हालांकि अमेरिकी संविधान इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है. अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के अनुसार कोई भी व्यक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति दो बार से अधिक नहीं बन सकता.
यह संशोधन 1951 में लागू किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट को चार बार राष्ट्रपति चुना गया था, लेकिन अपने चौथे कार्यकाल की शुरुआत के कुछ महीनों बाद ही उनका निधन हो गया था. उसी घटना के बाद संविधान में दो कार्यकाल की सीमा को स्थायी रूप से शामिल किया गया.
डोनाल्ड ट्रंप का पहला कार्यकाल 2017 में शुरू हुआ था और वह पहले ही दो बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ चुके हैं. इसके बावजूद वह कई मौकों पर तीसरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा का हास्यपूर्ण संकेत देते रहे हैं. अक्टूबर में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिकी कानून उन्हें तीसरी बार चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देता और इसे उन्होंने 'बहुत बुरा' बताया था. उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की संभावना भी खारिज कर दी थी.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2028 में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं, तो ट्रंप ने कहा था कि कानून इसकी अनुमति देता है, लेकिन वह ऐसा करना नहीं चाहेंगे. उनका कहना था कि यह 'बहुत क्यूट' लगेगा और लोगों को पसंद नहीं आएगा.
मई में दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि वह तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की इच्छा नहीं रखते और अपने मौजूदा कार्यकाल को सफल बनाने पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि वे चार अच्छे साल देना चाहते हैं और फिर सत्ता किसी 'बेहद अच्छे रिपब्लिकन' नेता को सौंपना चाहते हैं जो आगे देश को आगे बढ़ा सके.