menu-icon
India Daily

Trump Security Alert: ट्रंप की सुरक्षा को खतरा! जल्दबाजी में चढ़ाया गया विमान में, आज पाम बीच हवाई अड्डे पर क्या हुआ? जानें

Donald Trump Security Alert: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बड़ा अलर्ट पाम बीच एयरपोर्ट पर जारी हुआ जब एयर फोर्स वन के पास एक संदिग्ध हंटिंग टॉवर मिला. सीक्रेट सर्विस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रंप को सुरक्षित विमान में चढ़ाया. फिलहाल एफबीआई जांच कर रही है और किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को खतरा
Courtesy: @DougWahl1 X account

Donald Trump Security Alert: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित अपने आवास-सह-रिसॉर्ट से वॉशिंगटन रवाना हो रहे थे, जब उनकी सुरक्षा में बड़ा अलर्ट जारी हुआ. पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर फोर्स वन के पास एक संदिग्ध टॉवर जैसे ढांचे के मिलने से सीक्रेट सर्विस सतर्क हो गई. इस संभावित खतरे के चलते ट्रंप को जल्दबाजी में विमान में चढ़ाया गया.

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के मुताबिक एयरपोर्ट के पास एक  'हंटिंग स्टैंड' मिला, जो एयर फोर्स वन के सीढ़ियों के ठीक सामने की दिशा में था. आशंका जताई गई कि यह टॉवर स्नाइपर पोजीशन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था. इस घटना के बाद एयरपोर्ट क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई और सीक्रेट सर्विस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी.

ट्रंप की सुरक्षा को खतरे की संभावना

रविवार को ट्रंप के साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों ने बताया कि राष्ट्रपति को अचानक विमान की ओर ले जाया गया ताकि संभावित खतरे से दूर रखा जा सके. एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने मीडिया से कहा कि यह एक सुरक्षा जोखिम था जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था. उन्होंने पुष्टि की कि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जांच जारी है.

हंटिंग स्टैंड होने की संभावना

एफबीआई निदेशक के हवाले से कहा गया, 'राष्ट्रपति के लौटने से पहले, सीक्रेट सर्विस ने एयर फोर्स वन के लैंडिंग जोन के पास एक ऊंचा हंटिंग स्टैंड देखा. मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.' इसके बाद एफबीआई की टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाने और तकनीकी जांच के लिए संसाधन भेजे हैं.

ट्रंप की सुरक्षा को लेकर चिंता

इस घटना ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. जुलाई 2024 में ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की रैली के दौरान गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं सितंबर 2024 में फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने उनकी सुरक्षा टीम पर राइफल तान दी थी, लेकिन सीक्रेट सर्विस के सतर्क होने पर वह भाग गया था. फिलहाल एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि हंटिंग टॉवर किसने और क्यों लगाया था.