menu-icon
India Daily

'उन्हें तेल और सिरके को मिलाने जैसा है...', रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने मान ली हार! पुतिन और जेलेंस्की को लेकर क्यों कही ऐसी बात

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों पुतिन और जेलेंस्की से युद्ध समाप्त करने के लिए मुलाकात की थी. हालांकि, अब तक इसका कोई भी हल नहीं निकला है और ऐसे में ट्रंप ने निराशा में एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

Donald Trump
Courtesy: Social Media

Donald Trump: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिशें एक बार फिर चर्चा में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इस मुद्दे पर खुलकर बात की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच मुलाकात को "तेल और सिरके को मिलाने" जैसा बताया. 

बता दें कि पिछले दिनों ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात की थी. हालांकि, इसका कोई भी अर्थ नहीं निकला क्योंकि दोनों में से कोई भी देश सीजफायर के लिए सहमत नहीं हुए. ऐसे में उन्होंने निराशा के बाद चौंकाने वाला बयान दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

वॉशिंगटन में 'द पीपल्स हाउस एग्जिबिट' के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हम देखेंगे कि क्या पुतिन और जेलेंस्की एक साथ काम कर पाते हैं. यह थोड़ा तेल और सिरके जैसा है. ये दोनों आपस में ज्यादा तालमेल नहीं बिठा पाते और इसके कारण साफ हैं." ट्रंप ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों नेता आपस में मुलाकात करें और बातचीत से हल निकालें. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा, "मैं चाहता हूं कि वे खुद इस मुद्दे को सुलझाएं. मैं वहां होना नहीं चाहता. लेकिन अगर जरूरत पड़ी, तो मैं तैयार हूं."

युद्ध को खत्म करने की चुनौती

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को अपनी प्राथमिकता बताया है. उन्होंने दावा किया कि वह पहले सात युद्धों को खत्म कर चुके हैं. लेकिन इस युद्ध को लेकर वह थोड़े निराश दिखे.

ट्रंप ने कहा, "मैंने सोचा था कि यह युद्ध मध्यम स्तर की चुनौती होगा लेकिन यह सबसे मुश्किल साबित हो रहा है." इस युद्ध में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हो रहा है. ट्रंप ने इसे "बेवकूफी भरा" बताते हुए कहा कि हर दिन हजारों लोग, खासकर सैनिक, अपनी जान गंवा रहे हैं. उन्होंने दोनों देशों से जंग को जल्द खत्म करने की अपील की.

रूस पर कड़ी चेतावनी

ट्रंप ने रूस को सख्त संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि अगर बातचीत विफल होती है और रूस की गलती साबित होती है, तो वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा सकते हैं. यह कदम रूस की अर्थव्यवस्था पर बड़ा दबाव डाल सकता है क्योंकि तेल उसका प्रमुख निर्यात है. ट्रंप की यह चेतावनी दिखाती है कि वह शांति के लिए दबाव बनाने को तैयार हैं.