menu-icon
India Daily

तानाशाह बनने की राह पर ट्रंप, कम नौकरी के आंकड़े जारी करने वाली संस्था के प्रमुख को किया बर्खास्त

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर दावा किया कि उनके नेतृत्व में अमेरिका की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और बेरोजगारी के आंकड़े जानबूझकर गलत पेश किए गए हैं ताकि उनकी पार्टी को नुकसान हो.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump fires head of organisation that released low job figures

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिस्टिक्स की प्रमुख एरिका मैकएन्टरफर को शुक्रवार को पद से हटा दिया. यह कार्रवाई जुलाई के कमजोर नौकरी आंकड़ों के बाद हुई, जिसने ट्रंप की टैरिफ नीति पर सवाल उठाए.

आंकड़ों पर विवाद

ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिस्टिक्स ने बताया कि जुलाई में केवल 73,000 नई नौकरियां जुड़ीं, जबकि विश्लेषकों ने 1,09,000 नौकरियों की उम्मीद की थी. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर दावा किया, “मेरे नेतृत्व में अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ रही है.” हालांकि, उन्होंने मैकएन्टरफर पर बेरोजगारी के आंकड़े “जानबूझकर ग़लत” प्रस्तुत करने का आरोप लगाया, ताकि “रिपब्लिकन पार्टी और मुझे नुकसान पहुंचे.” यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति ने स्वतंत्र निकाय के प्रमुख को आंकड़ों के कारण सार्वजनिक रूप से बर्खास्त किया.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं 

व्हाइट हाउस की इस कार्रवाई पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेट नेता चक शूमर ने कहा, “राष्ट्रपति एक ख़राब नेता हैं जो कमज़ोर आंकड़े दिखाने के लिए संदेश देने वाले को ही प्रताड़ित कर रहे हैं.” विश्लेषकों का मानना है कि ये आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सुस्ती और ट्रंप की टैरिफ नीति के नकारात्मक प्रभाव को दर्शाते हैं. टैरिफ घोषणा के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई.

आर्थिक चिंताएं

कमजोर नौकरी आंकड़ों ने ट्रंप प्रशासन की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि टैरिफ नीति के कारण व्यापार और रोजगार पर विपरीत असर पड़ सकता है. मैकएन्टरफर की बर्खास्तगी ने स्वतंत्र संस्थानों पर राजनीतिक दबाव की बहस को और तेज कर दिया है.