menu-icon
India Daily

Trudeau Dating News: डिनर डेट या सिर्फ दोस्ती? जस्टिन ट्रूडो और केटी पैरी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, वीडियो वायरल

जस्टिन ट्रूडो और केटी पैरी को मॉन्ट्रियल में एक साथ सीक्रेट डिनर करते देखा गया. वायरल तस्वीरों ने दोनों के डेटिंग की अटकलों को जन्म दिया है. रेस्तरां में दोनों बेहद सहज और खुश नजर आए, लेकिन फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Justin Trudeau and Katy Perry
Courtesy: Social Media

Trudeau Dating News: कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन केटी पैरी की एक साथ डिनर करते तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. बीती रात मॉन्ट्रियल के एक हाई-एंड रेस्तरां में दोनों को कॉकटेल, ऐपेटाइज़र और लॉबस्टर का लुत्फ उठाते देखा गया. रेस्तरां में मौजूद लोगों के अनुसार, दोनों एक-दूसरे की कंपनी में काफी सहज और खुश नजर आ रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या ट्रूडो और केटी पैरी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? तस्वीरों में दोनों को खिलखिलाते हुए बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जिससे फैंस और मीडिया इनकी रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाने लगे हैं. इस सीक्रेट डिनर को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि दोनों हाल ही में अपने-अपने रिश्तों से अलग हुए हैं.

देखें वायरल वीडियो

 

 

ट्रूडो और पैरी जब पहुंचे रेस्तरां 

बताया गया है कि ट्रूडो और पैरी जब रेस्तरां पहुंचे तो उनके साथ कड़ी सिक्योरिटी मौजूद थी. डिनर के बाद दोनों रेस्तरां के किचन में भी गए और स्टाफ को शानदार खाने के लिए धन्यवाद दिया. वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि दोनों बेहद विनम्र और सामान्य व्यवहार में थे.

जस्टिन ट्रूडो पत्नी से हुए अलग

जस्टिन ट्रूडो ने जनवरी 2025 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से पब्लिक लाइफ में कम दिखाई दिए हैं. वे अपनी पत्नी सोफी से 18 साल की शादी के बाद 2023 में अलग हो गए थे. वहीं, केटी पैरी ने भी इस साल की शुरुआत में एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम से रिश्ता तोड़ लिया था, जिनसे उन्हें एक बेटी भी है.

प्रमोशन के सिलसिले में कनाडा 

केटी पैरी इस वक्त अपनी नई एल्बम के प्रमोशन के सिलसिले में कनाडा में हैं और ओटावा में उनका एक बड़ा परफॉर्मेंस भी होने वाला है. ऐसे में ट्रूडो से उनकी मुलाकात को सिर्फ दोस्ताना मानना शायद जल्दबाजी होगी.

सोशल मीडिया पर वायरल 

हालांकि, दोनों की ओर से अब तक इस मुलाकात पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें और वीडियो इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि ये सिर्फ एक साधारण डिनर नहीं था.

सम्बंधित खबर