menu-icon
India Daily

Ryo Tatsuki Prediction: जापानी बाबा की सच हुई भविष्यवाणी! जापान में सुनामी ने मचाई तबाही, अब आगे कहीं सही ना हो जाए उनकी ये बात

Ryo Tatsuki Prediction: रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 30 जुलाई 2025 को आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने जापान, अमेरिका और प्रशांत तटों पर सुनामी की लहरें पैदा कर दीं हैं. जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो और रूस के कुरील द्वीपों में 30 सेंटीमीटर तक की लहरें दर्ज की गईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ryo Tatsuki Prediction
Courtesy: Social Media

Ryo Tatsuki Prediction: 30 जुलाई 2025 को रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने जापान, अमेरिका और प्रशांत तटों पर सुनामी की लहरें पैदा कर दीं हैं. जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो और रूस के कुरील द्वीपों में 30 सेंटीमीटर तक की लहरें दर्ज की गईं. फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया. अमेरिका के हवाई, अलास्का और प्रशांत तटों के लिए भी सुनामी चेतावनी जारी की गई. 

एक्सपर्ट ने 7.5 तीव्रता तक के आफ्टरशॉक्स की आशंका जताई है, जिसने लोगों में दहशत बढ़ा दी है. इस बीच, जापानी मंगा कलाकार रायो तात्सुकी की भविष्यवाणी ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं.

सच हुई जापानी ‘बाबा वेंगा’ की भविष्यवाणी

रायो तात्सुकी, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘जापानी बाबा वेंगा’ कहा जाता है, ने अपनी मंगा ‘The Future I Saw’ (1999) और इसके 2021 के संस्करण में जुलाई 2025 में एक भीषण सुनामी की भविष्यवाणी की थी. उनकी किताब में दावा किया गया कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल में दरार के कारण एक ऐसी सुनामी आएगी, जो 2011 की तोहोकू सुनामी से तीन गुना अधिक विनाशकारी होगी. 

तात्सुकी ने समुद्र में उबलते पानी और ज्वालामुखी विस्फोट जैसे सीन का जिक्र किया, जो इस आपदा का संकेत हैं. उनकी इस भविष्यवाणी ने जापान, ताइवान, इंडोनेशिया और उत्तरी मारियाना द्वीपों में चिंता की लहर दौड़ा दी है.

2011 की तोहोकू आपदा 

तात्सुकी की विश्वसनीयता का आधार उनकी पिछली सटीक भविष्यवाणियां हैं. उनकी मंगा में 2011 की तोहोकू भूकंप और सुनामी (9.0 तीव्रता) की तारीख सहित भविष्यवाणी की गई थी, जिसमें 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे और फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को भारी नुकसान हुआ था. इसके अलावा, उन्होंने 1995 का कोबे भूकंप, फ्रेडी मर्करी की मृत्यु (1991), प्रिंसेस डायना की मृत्यु (1997) और कोविड-19 महामारी की भी सटीक भविष्यवाणी की थी. इन घटनाओं ने उनकी मंगा को एक ‘भविष्य की चेतावनी’ के रूप में स्थापित किया है.

इसी तरह उन्होंने साल 2026 के लिए भी कई भविष्यावाणियां की हैं. तात्सुकी की भविष्यावाणी में नानकाई गर्त भूकंप भी शामिल है जिसमें नानकाई गर्त भूकंप की अगली संभावना 45 साल बाद यानी 2026 जून या सितंबर के बीच होगी.