
जानें दुनिया में अब तक के 10 सबसे शक्तिशाली भूकंपों के बारे में
Km Jaya
2025/07/30 10:16:11 IST

दशकों बाद आज रूस में आया 8.7 तीव्रता का भूकंप
रूस में आज सुबह भूकंप का तेज झटके से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. इमारतों को भी नुकसान पहुंचा और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.
Credit: social media
ऊंची लहरों की सुनामी, अलर्ट जारी
प्रशांत महासागर में 4 मीटर ऊंची लहरों वाली सुनामी उठी. अमेरिका, जापान और अन्य देशों के लिए भी चेतावनी जारी कर दी गई है.
Credit: social media
दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली भूकंप
जानें अब तक के आए दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली भूकंपों के बारे में
Credit: social media
वैलडिविया, चिली में 9.5 तीव्रता का भूकंप
अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप से 1960 में चिली में व्यापक तबाही हुई. इसने प्रशांत महासागर में सुनामी फैलाई जो जापान और फिलीपींस तक पहुंची.
Credit: social media
अलास्का, अमेरिका में 9.2 तीव्रता का भूकंप
अमेरिका का अब तक का सबसे तीव्र भूकंप 1964 में खासकर एंकरेज क्षेत्र में तबाही मचाई. सुनामी ने अमेरिका के पश्चिमी तटीय इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया.
Credit: social media
सुमात्रा, इंडोनेशिया 9.1 तीव्रता का भूकंप
2004 में आई इस भूकंप से सुनामी में 2.3 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. यह 14 देशों को प्रभावित करने वाला सबसे भयावह प्राकृतिक हादसा था.
Credit: social media
तोहोकू, जापान 9.1 तीव्रता का भूकंप
भूकंप और सुनामी ने जापान के पूर्वोत्तर तट को 2011 में बर्बाद कर दिया. फुकुशिमा परमाणु संकट इसी घटना का नतीजा था.
Credit: social media
कमचटका, रूस 9.0 तीव्रता का भूकंप
रूसी सुदूर पूर्व में 1952 में आया शक्तिशाली भूकंप, जिससे भारी क्षति हुई. इसने विशाल सुनामी उत्पन्न की जो कुरिल द्वीपों तक पहुंची.
Credit: social media
बायो-बायो, चिली 8.8 तीव्रता का भूकंप
2010 में चिली में आया यह भूकंप 500 से अधिक लोगों की जान ले गया. सुनामी और आफ्टरशॉक्स ने भारी क्षति पहुंचाई.
Credit: Social Media
इक्वाडोर तट 8.8 तीव्रता का भूकंप
1906 में आए भूकंप और सुनामी ने इक्वाडोर और कोलंबिया में हजारों जानें लीं. प्रशांत तट पर यह लहरें न्यूजीलैंड तक पहुंचीं.
Credit: social media
रैट आइलैंड्स, अलास्का 8.7 तीव्रता का भूकंप
2005 में इस क्षेत्र में सबसे मजबूत झटकों में से एक, पर जनहानि नहीं हुई. कम जनसंख्या और चेतावनी प्रणाली से बड़ा हादसा टला.
Credit: social media
सुमात्रा, इंडोनेशिया 8.6 तीव्रता का भूकंप
2004 के भूकंप के बाद 2005 में आया शक्तिशाली आफ्टरशॉक था. सुनामी की आशंका रही, लेकिन व्यापक क्षति नहीं हुई.
Credit: social media
असम, भारत 8.6 तीव्रता का भूकंप
भारत का सबसे शक्तिशाली भूकंप 1950 में आया, जिसने असम, तिब्बत और भूटान को झकझोरा. भूस्खलन और ज़मीन में दरारों से भारी तबाही हुई.
Credit: social media