menu-icon
India Daily

फेमस डिजिटल सेक्स वर्कर ने उठाई आवाज, कहा- 'हमें भी चाहिए बेल्जियम की तरह अधिकार...'

स्कॉटलैंड की 43 साल की चेरी ब्लूम पहले एनएचएस सफाईकर्मी के तौर पर काम करती थीं लेकिन इससे बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो रहा था. इसके बाद उन्होंने अपने चार बच्चों को पालने के लिए सेक्स वर्कर बनना स्वीकार किया. चेरी एक डिजिटल सेक्स वर्कर हैं और स्कॉटलैंड की प्रसिद्ध सेक्स मॉडल्स में से एक हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Cherry Bloom

स्कॉटलैंड की 43 साल की चेरी ब्लूम पहले एनएचएस सफाईकर्मी के तौर पर काम करती थीं लेकिन इससे बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो रहा था. इसके बाद उन्होंने अपने चार बच्चों को पालने के लिए सेक्स वर्कर बनना स्वीकार किया. चेरी एक डिजिटल सेक्स वर्कर हैं और स्कॉटलैंड की प्रसिद्ध सेक्स मॉडल्स में से एक हैं.

बेल्जियम में सेक्स वर्करों के लिए हाल ही में पास किए गए कानून के बाद अब चेरी स्कॉटलैंड के सेक्स वर्करों के अधिकार के लिए एक यूनियन शुरू करने जा रही हैं. चेरी का कहना है कि बेल्जियम की तरह स्कॉटलैंड में भी सेक्स वर्करों को भी उनके अधिकार मिलें.

बेल्जियम ने पारित किया सेक्स वर्करों के लिए कानून
बेल्जियम की सरकार ने हाल ही सेक्स वर्करों को अन्य नौकरियों के समान कर्मचारियों की तरह अधिकार दिए जाने का कानून पास किया है. यह कानून दुनिया का पहला ऐसा कानून है जिसमें यौनकर्मियों को मैटरनिटी लीव, बीमारी भत्ता और बीमा के अधिकार दिए गए हैं. चेन चाहती है कि ब्रिटेन में भी यौनकर्मियों को अन्य उद्योगों की तरह समान सुरक्षा मिले और इसके लिए वह एक यूनियन शुरू करना चाहती हैं.

ना सम्मान मिलता है न पैसे की गारंटी
चेरी कहती हैं कि वह जानती हैं कि उनकी इंडस्ट्री में काम करना कितना कठिन है. यहां न नियमित आय की गारंटी है और समाज भी उन्हें काफी अनादर से देखता है.

सेल्फ सेक्स वर्कर के लिए नहीं कानून
बेल्जिम में जो कानून पास हुआ है उसका लाभ केवल उन सेक्स वर्करों को मिलेगा जो किसी कंपनी के तहत कर्मचारी हैं. सेल्फ सेक्स वर्करों को इस कानून का लाभ नहीं मिलेगा. चेरी भी एक सेल्फ सेक्स वर्कर हैं.