menu-icon
India Daily

Syria: दमिश्क मुर्दाघर का दृश्य है डरावना..., 'मध्य युग में भी नहीं हुआ होगा ऐसा अत्याचार'

सीरिया में बशर अल-असद ने कितना क्रूर शासन चलाया है, इन चीजों का अब खुलासा हो रहा है. दमिश्क के मुर्दाघर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो अंदर से हिला देने वाली हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Damascus morgue scene scary
Courtesy: x

Syria: सीरिया में मौजूद मुजतहिद अस्पताल के मुर्दाघर के अंदर चोटिल और क्षत-विक्षत शवों को देखना कठिन है. ये सीरिया के तानाशाह बशर अल-असद के क्रूर शासन के ठोस सबूत हैं.  लेकिन हताश लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए इंतजार कर रही है, आखिरकार किसी प्रियजन के साथ क्या हुआ, इसका जवाब पाने की लोगों को आज भी उम्मीदें हैं. 

एक महिला विनती करती है, "वे कहां हैं?"  "मेरी मां 14 साल से लापता है, वह कहां है? मेरा भाई कहां है, मेरा पति कहां है, वे सब कहां हैं? इन दृश्यों को देखना इतना कठिन है, इसका आकलन भी नहीं किया जा सकता. 

असद शासन के पतन के कुछ दिनों बाद सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक सैन्य अस्पताल में लगभग 35 शव पाए गए. माना जाता है कि वे असद के अंतिम पीड़ितों में से हैं. एक व्यक्ति उनके फटे हुए कपड़ों की ओर इशारा करता है और सुझाव देता है कि वे कुख्यात सैदनाया जेल में बंदी थे.

सेलफोन की रौशनी से शवों की पहचान

फ्लोरोसेंट रौशनी वाले मुर्दाघर के अंदर शवों की पहचान केवल संख्या से की जा सकती है, लेकिन वहां पर्याप्त जगह नहीं है, इसलिए बाहर एक अस्थायी क्षेत्र बनाया गया है. जहां परिवार इकट्ठा होते हैं, अपने सेलफोन की रौशनी में मृतकों के चेहरे देखते हैं, और उन विशेषताओं की तलाश करते हैं जिन्हें वे पहचानते हैं.

लेकिन उनको अपने परिजनों के शवों पर भयानक घाव भी दिखते हैं, जिससे साफ होता है कि उन्हें बहुत यातना दी गई होगी. शवों के बीच खोजती एक महिला मुर्दाघर से बाहर निकलते समय उल्टी करती है. क्योंकि वहां कि स्थिति इतनी खतरनाक है, कि सबके बस की बात नहीं है, ऐसे दृष्शों का देख पाना.

डॉ. ने क्या कहा?

मुर्दाघर में काम करने वाले डॉ. अहमद अब्दुल्लाह ने इन निशानों को छोड़ने वाले लोगों की निंदा की और असद शासन पर आरोप लगाया. "यह शासन का अपराध है - जिस तरह से उन्होंने लोगों को प्रताड़ित किया," उन्होंने CNN से बातचीत में बताया कि "मध्य युग में भी, उन्होंने लोगों को इस तरह से प्रताड़ित नहीं किया."