China Shanxi building fire: चीन के शाक्सी प्रांत के लुलियांग शहर में चार मंजिला कोयला कंपनी की इमारत में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. आग लगने के कारण दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भर्ती कराए गए घायलों की संख्या 51 बताई जा रही है. घटनास्थल युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आग सुबह स्थानीय समयानुसार में लगभग 6:50 बजे लगी है.
फायर ब्रिगेड की टीम ने फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया है. आग की घटना के वीडियो कई सोशल मीडिया हैडल्स पर प्रसारित हो रहे हैं. सरकारी बीजिंग यूथ डेली द्वारा चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट किए गए वीडियो में इमारत से आग की लपटें और घना धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. आग लगने की घटना चीन के शाक्सी प्रांत में हुई है. यह चीन का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य है. चीन में कमजोर सुरक्षा मानकों और खराब प्रवर्तन के कारण औद्योगिक दुर्घटनाएँ आम हैं, जिनके परिणामस्वरूप आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं.
चीन में आए दिन आग लगने की दुर्घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत हुई थी. इसी साल अप्रैल महीने में बीजिंग के एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई और बचे लोगों को जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर कूदने के लिए विवश होना पड़ा. चीन के तियानजिन में साल 2015 में इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना घटित हुई थी, जब एक केमिकल के गोदाम में विस्फोट हो जाने की वजह से 165 लोग मारे गए थे.
यह भी पढ़ेंः Biden Jinping Meet: बाइडन ने फिर से चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को 'तानाशाह' करार दिया, जानें वजह
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!