Biden Jinping Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह करार दिया है. एक साल बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच चार घंटे तक चली द्विपक्षीय वार्ता के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइडन ने जिनपिंग को तानाशाह कहा है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनिपिंग एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग ( APEC) समिट में हिस्सा लेने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को आए हुए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़डन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिनपिंग एक तानाशाह हैं. जिस तरह से वह एक साम्यवादी देश की बागडोर संभाल रहे हैं वह हमारे शासन व्यवस्था के तंत्र से पूरी तरह अलग है. मैं अब भी अपने उस बयान पर कायम हैं जिसमें मैंने उन्हें तानाशाह करार दिया था. दरअसल बाइडन ने इसी साल जून माह में चीनी राष्ट्रपति को तानाशाह बताया था. जिस पर चीन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. चीन ने बाइडन के बयान को बेतुका और गैर-जिम्मेदाराना बताया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के बाद समिट में भाग लेने आए चीनी दल ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए चीनी दल को आलाचनाओं का सामना करना पड़ा है. दरअसल बीजिंग के सैकड़ों आलोचकों ने फ्री तिब्बत और फ्री हांगकांग के नारे लगाते हुए दोपहर के आसपास शहर के मुख्य शहर में मार्च किया है.
आपको बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग माओत्से तुंग के बाद चीन के दूसरे सबसे ताकतवर नेता हैं. पिछले साल उन्होंने चीन के तीसरे राष्ट्रपति पद के कार्यकाल का जिम्मा संभाला था. उस दौरान नेशनल पीपुल्स कॉंग्रेस के 3000 सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके समर्थन में मतदान किया था. इसमें खास बात यह थी कि इस चुनाव में उनका कोई प्रतिद्वंदी नहीं था.
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: अल शिफा अस्पताल में मिला हमास का कमांड सेंटर, इजरायली डिफेंस फोर्स ने पेश किए सबूत