menu-icon
India Daily

कमांडर्स-लायंस गेम में ट्रंप को देख लोगों ने की जमकर हूटिंग, देखें NFL फैंस की वीडियो

NFL गेम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्क्रीन पर दिखाई दिए. इन्हें देखते ही लोगों ने हूटिंग शूरू कर दी. बता दें कि लगभग 50 सालों में यह पहली बार था जब कोई मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति रेगुलर NFL सीजन गेम में शामिल हुआ था.

Shilpa Shrivastava
कमांडर्स-लायंस गेम में ट्रंप को देख लोगों ने की जमकर हूटिंग, देखें NFL फैंस की वीडियो
Courtesy: @Mollyploofkins X

 

नई दिल्ली: वाशिंगटन कमांडर्स और डेट्रॉइट लायंस के बीच NFL गेम चल रहा था और उसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बड़ी स्क्रीन पर दिखे. इनके दिखते ही वाशिंगटन के नॉर्थवेस्ट स्टेडियम में जोरदार हूटिंग शुरू हो गई. बता दें कि यह लगभग 50 सालों में पहली बार था जब कोई मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति रेगुलर NFL सीजन गेम में शामिल हुआ था.

ट्रंप पहले हाफ के आखिर में हाउस स्पीकर माइक जॉनसन के साथ एक प्राइवेट बॉक्स में दिखाई दिए. जैसे ही उनकी फोटो स्क्रीन पर आई, तो भीड़ ने तालियों और हूटिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद जब एनाउंसर ने हाफटाइम में आधिकारिक तौर पर ट्रंप का परिचय कराया तो शोर और भी बढ़ गया. यहां देखें मैच की वीडियो-

नए मिलिट्री रिक्रूट्स ने लिया खास सेरेमनी में हिस्सा:

हाफटाइम के दौरान, ट्रंप ने नए मिलिट्री रिक्रूट्स के लिए एक खास सेरेमनी में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने उन्हें सर्विस ओथ दिलाई. इस पूरे इवेंट के दौरान भीड़ का मिला-जुला रिएक्शन जारी रहा. इससे पहले दिन में, ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरने के बाद, ट्रंप ने रिपोर्टर्स से कहा, “मुझे थोड़ी देर हो गई है. हम एक अच्छा गेम देखने वाले हैं. देश अच्छा कर रहा है, लेकिन डेमोक्रेट्स को इसे खोलना होगा.”

ट्रंप के आने से पहले, लायंस के खिलाड़ी एमोन-रा सेंट ब्राउन ने ट्रंप के मशहूर डांस मूव्स की नकल करके एक टचडाउन का जश्न मनाया, जिससे फैंस हंस पड़े. बाद में, तीसरे क्वार्टर में, ट्रंप आठ मिनट की लाइव चैट के लिए फॉक्स स्पोर्ट्स के कमेंटेटर केनी अल्बर्ट और जोनाथन विल्मा के साथ शामिल हुए.

ट्रंप ने भी खेला है फुटबॉल:

जब उनसे हाई स्कूल में उनके फुटबॉल अनुभव के बारे में पूछा गया, तो ट्रंप ने कहा, “मैंने न्यूयॉर्क मिलिट्री एकेडमी में टाइट एंड खेला था, लेकिन यह उतना मुश्किल नहीं था. यह थोड़ा आसान था.” ट्रंप गेम खत्म होने से पहले ही स्टेडियम से चले गए.

NFL रिकॉर्ड्स के अनुसार, केवल रिचर्ड निक्सन (1969) और जिमी कार्टर (1978) ने ही अपने कार्यकाल के दौरान रेगुलर-सीजन NFL गेम में हिस्सा लिया था. इस साल की शुरुआत में, ट्रंप सुपर बाउल में शामिल होने वाले पहले मौजूदा राष्ट्रपति भी बने, जब उन्होंने फिलाडेल्फिया ईगल्स को कैनसस सिटी चीफ्स को हराते हुए देखा.