Balochistan Video: पाकिस्तान अपनी लोकतांत्रिक छवि का खूब प्रचार करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो उसकी इस छवि को चकनाचूर कर रहा है. बलूचिस्तान से सामने आया यह वीडियो जैसे पाकिस्तान के दावों की पोल खोलता है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान आर्मी के ट्रकों का काफिला एक सड़क से गुजर रहा है और स्थानीय लोग उन पर पत्थर फेंक रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लोग बिना किसी डर या छुपाव के यह काम खुलेआम कर रहे हैं, जैसे उनका गुस्सा अब सड़कों पर उबाल खा चुका हो.
यह कोई अचानक उत्पन्न हुआ गुस्सा नहीं है, बल्कि यह सालों की पीड़ा और दमन का परिणाम है, जो अब सड़कों पर झलकने लगा है. बलूचिस्तान, जो लंबे समय से पाकिस्तान सरकार और सेना की नीतियों के खिलाफ बगावत का गढ़ बन चुका है, अब खुलकर विरोध कर रहा है. वहां के लोग खुद को राजनीतिक और आर्थिक रूप से शोषित और नजरअंदाज महसूस करते आए हैं. सेना की दमनकारी नीतियों, जबरन गुमशुदगियों और संसाधनों की लूट ने वहां की जनता को अंदर ही अंदर तोड़ दिया है और अब वही गुस्सा और दर्द पत्थरों के रूप में सामने आ रहा है.
The grand welcome for the #PakistanArmy in Pakistan Occupied Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/znELGTYUN7
— Lt Col Vikas Gurjar 🇮🇳 (@Ltcolonelvikas) May 27, 2025Also Read
- PBKS vs RCB Qualifier-1: पहले क्वालीफायर में कैसा रहेगा मौसम, मल्लांपुर की पिच किसे पहुंचाएगी फायदा
- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ली राम मंत्र की दीक्षा, बदले में गुरु रामभद्राचार्य ने दक्षिणा में PoK मांगा
- International Everest Day: बर्फ में छिपी पहाड़ें, जन्नत जैसा नजारा...8848 मीटर की ऊंचाई से कुछ ऐसा दिखता है माउंट एवरेस्ट, देखें 360 डिग्री वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद, कुछ लोग इसे भारत से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स ने इस दावे को नकारते हुए स्पष्ट किया कि यह वीडियो सीधे तौर पर बलूचिस्तान का है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वीडियो को @Ltcolonelvikas नामक एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है कि जल्द ही बलूचिस्तान भारत का हिस्सा बनेगा, जबकि कुछ ने इसे पाकिस्तान के खिलाफ बगावत की कड़ी करार दिया है. एक यूजर ने तो यह भी लिखा, 'ये लोग सताए हुए हैं और अब एक अलग मुल्क चाहते हैं.' यह वीडियो अब पाकिस्तान की लोकतांत्रिक छवि पर सवाल उठा रहा है और बलूचिस्तान के लोगों का संघर्ष दुनिया के सामने लाकर उनकी आवाज को सुनने की कोशिश कर रहा है.