menu-icon
India Daily

पाकिस्तान आर्मी पर बलूचिस्तान का खौला गुस्सा, काफिले पर की पत्थरों की बारिश; Video हुआ वायरल

पाकिस्तान अपनी लोकतांत्रिक छवि का खूब प्रचार करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो उसकी इस छवि को चकनाचूर कर रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान आर्मी के ट्रकों का काफिला एक सड़क से गुजर रहा है और स्थानीय लोग उन पर पत्थर फेंक रहे हैं

princy
Edited By: Princy Sharma
Balochistan Video
Courtesy: X

Balochistan Video: पाकिस्तान अपनी लोकतांत्रिक छवि का खूब प्रचार करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो उसकी इस छवि को चकनाचूर कर रहा है. बलूचिस्तान से सामने आया यह वीडियो जैसे पाकिस्तान के दावों की पोल खोलता है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान आर्मी के ट्रकों का काफिला एक सड़क से गुजर रहा है और स्थानीय लोग उन पर पत्थर फेंक रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लोग बिना किसी डर या छुपाव के यह काम खुलेआम कर रहे हैं, जैसे उनका गुस्सा अब सड़कों पर उबाल खा चुका हो. 

यह कोई अचानक उत्पन्न हुआ गुस्सा नहीं है, बल्कि यह सालों की पीड़ा और दमन का परिणाम है, जो अब सड़कों पर झलकने लगा है. बलूचिस्तान, जो लंबे समय से पाकिस्तान सरकार और सेना की नीतियों के खिलाफ बगावत का गढ़ बन चुका है, अब खुलकर विरोध कर रहा है. वहां के लोग खुद को राजनीतिक और आर्थिक रूप से शोषित और नजरअंदाज महसूस करते आए हैं. सेना की दमनकारी नीतियों, जबरन गुमशुदगियों और संसाधनों की लूट ने वहां की जनता को अंदर ही अंदर तोड़ दिया है और अब वही गुस्सा और दर्द पत्थरों के रूप में सामने आ रहा है.

भारत का नाम घसीटने की कोशिश

वीडियो वायरल होने के बाद, कुछ लोग इसे भारत से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स ने इस दावे को नकारते हुए स्पष्ट किया कि यह वीडियो सीधे तौर पर बलूचिस्तान का है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट

वीडियो को @Ltcolonelvikas नामक एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है कि जल्द ही बलूचिस्तान भारत का हिस्सा बनेगा, जबकि कुछ ने इसे पाकिस्तान के खिलाफ बगावत की कड़ी करार दिया है. एक यूजर ने तो यह भी लिखा, 'ये लोग सताए हुए हैं और अब एक अलग मुल्क चाहते हैं.' यह वीडियो अब पाकिस्तान की लोकतांत्रिक छवि पर सवाल उठा रहा है और बलूचिस्तान के लोगों का संघर्ष दुनिया के सामने लाकर उनकी आवाज को सुनने की कोशिश कर रहा है.