menu-icon
India Daily

PBKS vs RCB Qualifier-1: पहले क्वालीफायर में कैसा रहेगा मौसम, मल्लांपुर की पिच किसे पहुंचाएगी फायदा

मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई को मुल्लांपुर, मोहाली में मौसम क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा. दिन के समय तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि शाम को यह 24 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PBKS vs RCB
Courtesy: Social Media

आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. बेंगलुरु और पंजाब के बीच ये मैच मल्लांपुर में खेला जाएगा. जो भी टीम आज का मैच जीतेगी सीधे फाइनल में जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका क्वालीफायर-2 के जरिए मिलेगा. आइए, जानते हैं कि आज मोहाली का मौसम कैसा रहेगा और पिच का व्यवहार क्या हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई को मुल्लांपुर, मोहाली में मौसम क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा. दिन के समय तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि शाम को यह 24 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है. बारिश की संभावना न के बराबर है जिससे एक पूर्ण और निर्बाध मैच की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, नमी का स्तर शाम 7 बजे से बढ़कर 18% से 34% तक हो सकता है, जिससे दूसरी पारी में ओस (dew factor) का प्रभाव देखने को मिल सकता है. ओस के कारण गेंदबाजों को गेंद पर पकड़ बनाने में दिक्कत हो सकती है, और यह टॉस जीतने वाली टीम के लिए रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच

महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस सीजन में अपनी विविधता के लिए चर्चा में रही है. यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है, जहां तेज गति और उछाल के कारण बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेल सकते हैं. खासकर पावरप्ले और डेथ ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है. इस सीजन में खेले गए चार मैचों में दो हाई-स्कोरिंग और दो लो-स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं. औसत पहली पारी का स्कोर 170 के आसपास रहा है.

हालांकि, पिच पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ शुरुआती ओवर्स में स्विंग और उछाल मिल सकता है, जबकि स्पिनरों की इकॉनमी रेट इस मैदान पर लगभग 7 रन प्रति ओवर रही है. इस सीजन में मुल्लांपुर में खेले गए मैचों में पंजाब किंग्स ने 219/6 (2025 में CSK के खिलाफ) का उच्चतम स्कोर बनाया, जबकि सबसे कम स्कोर 142/10 (2024 में GT के खिलाफ) रहा.

Topics