Indonesia Ferry Accident: इंडोनेशिया के बाली द्वीप के पास समुद्र में एक दर्दनाक नौका हादसा सामने आया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य अब भी लापता बताए जा रहे हैं. यह हादसा बुधवार देर रात हुआ जब 'केएमपी टुनु प्रतामा जया' नामक फेरी पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से रवाना होने के लगभग 30 मिनट बाद समुद्र में डूब गई.
वहां की समाचार एजेंसी के मुताबिक नौका बाली के गिलिमनुक बंदरगाह की ओर जा रही थी, जो कि लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हादसे के समय नौका पर कुल 65 लोग सवार थे, जिनमें 53 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे. इसके अलावा फेरी पर 14 ट्रकों सहित कुल 22 वाहन भी थे.
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अब तक 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं. शेष यात्रियों की तलाश जारी है.
बनयुवांगी शहर के पुलिस प्रमुख रामा समतामा पुत्रा ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. रात से ही नौसेना की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.करीब 2 मीटर ऊंची समुद्री लहरों के बीच लापता लोगों को खोज रही हैं. इस अभियान में दो टगबोट, दो इन्फ्लेटेबल रेस्क्यू बोट और कुल नौ नौकाएं शामिल हैं.
फिलहाल हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन समुद्री लहरों की ऊंचाई और खराब मौसम को प्राथमिक कारण माना जा रहा है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि नौका में कोई विदेशी नागरिक सवार था या नहीं. जावा से बाली के बीच की यह फेरी यात्रा लगभग एक घंटे में पूरी होती है और इसका उपयोग आमतौर पर कार से यात्रा करने वाले लोग करते हैं. यह मार्ग व्यावसायिक वाहनों और स्थानीय यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
इंडोनेशिया में समुद्री परिवहन आम जीवन का एक अहम हिस्सा है, लेकिन इस तरह के हादसे समय-समय पर सामने आते रहते हैं, जिससे सुरक्षा उपायों पर सवाल उठते हैं. सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और लापता यात्रियों की तलाश जारी है.