menu-icon
India Daily

PM Modi को दिया गया घाना का सर्वोच्च राजकीय सम्मान, मजबूत नेतृत्व के लिए मिला पुरस्कार

PM Modi Ghana Award: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया गया. घाना में यह पुरस्कार पीएम मोदी को उनके मजबूत नेतृत्व और विश्व मंच पर उनके प्रभाव के लिए दिया गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi Ghana Award
Courtesy: X (Twitter)

PM Modi Ghana Award: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया गया. घाना में यह पुरस्कार पीएम मोदी को उनके मजबूत नेतृत्व और विश्व मंच पर उनके प्रभाव के लिए दिया गया. घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान उन्हें यह पुरस्कार दिया.

पीएम मोदी ने इस महान सम्मान के लिए घाना को धन्यवाद दिया. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मुझे यह पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस हो रहा है. मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं." पीएम मोदी ने यह पुरस्कार भारत और घाना दोनों देशों के युवाओं के सपनों और भविष्य समेत लंबे समय से चली आ रही मित्रता को समर्पित किया. देखें पोस्ट:

यह सम्मान एक बड़ी जिम्मेदारी- पीएम मोदी: 

उन्होंने यह भी बताया कि यह सम्मान एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है. भारत और घाना के बीच मजबूत बंधन के लिए कड़ी मेहनत करते रहना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा एक भरोसेमंद दोस्त और विकास भागीदार के रूप में घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि पीएम मोदी घाना के लोगों और सरकार द्वारा दिखाए गए प्यार और सम्मान की गहराई से सराहना करते हैं. 

यह पुरस्कार न केवल भारत और घाना के बीच मजबूत संबंध को दिखाता है, बल्कि दोनों देशों को भविष्य में और भी ज्यादा पास लाने के लिए प्रेरित करता है. पीएम मोदी का मानना ​​है कि उनकी यात्रा भारत-घाना संबंधों में नई ऊर्जा और प्रगति लाएगी. बता दें कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि 30 से ज्यादा वर्षों बाद घाना की यात्रा करने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.