menu-icon
India Daily

रनवे से उतरा स्काईडाइविंग का विमान, सभी 15 यात्री अस्पताल में भर्ती

ग्लूसेस्टर काउंटी आपातकालीन प्रबंधन ने इस घटना को मल्टी-एजेंसी मास कैजुअल्टी इंसिडेंट घोषित किया. यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे हुआ, जब एक सेसना 208बी विमान, जिसमें 15 लोग सवार थे रनवे से बाहर चला गया और जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Skydiving plane lands on runway
Courtesy: Social Media

न्यू जर्सी के मुनरो टाउनशिप में स्थित क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम एक छोटा स्काईडाइविंग विमान रनवे से आगे निकल गया. विमान में सवार सभी 15 लोग घायल हो गए. ग्लूसेस्टर काउंटी आपातकालीन प्रबंधन ने इस घटना को मल्टी-एजेंसी मास कैजुअल्टी इंसिडेंट घोषित किया. यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे हुआ, जब एक सेसना 208बी विमान, जिसमें 15 लोग सवार थे रनवे से बाहर चला गया और जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि इस घटना में सेसना 208बी विमान शामिल था जो स्काईडाइविंग के लिए उपयोग किया जाता था. हादसे के कारणों की जांच के लिए एफएए ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान टेकऑफ के दौरान रनवे से बाहर निकल गया और पास के जंगली क्षेत्र में जा गिरा. हादसे के बाद की हवाई तस्वीरों में विमान के मलबे को जंगल में बिखरा हुआ देखा गया जहां अग्निशमन वाहन और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं.

घायलों का इलाज  

कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, कैमडेन की प्रवक्ता वेंडी ए. मारानो ने बताया कि अस्पताल की ईएमएस और ट्रॉमा टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. सभी 15 घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, आठ लोग कम गंभीर चोटों के साथ इमरजेंसी विभाग में हैं और चार अन्य मामूली चोटों वाले मरीजों की जांच की जा रही है. हालांकि घायलों की सटीक स्थिति के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

 हादसे के बाद ग्लूसेस्टर काउंटी आपातकालीन प्रबंधन ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से इसे मास कैजुअल्टी इंसिडेंट घोषित किया और जनता से घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र से बचने की अपील की ताकि आपातकालीन वाहनों को आवाजाही में आसानी हो. स्थानीय मीडिया के हेलीकॉप्टर फुटेज में कई घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए और मेडिकल हेलीकॉप्टरों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाते हुए देखा गया.