menu-icon
India Daily

Baba Vanga Predictions: साल 2025 में दुनिया होगी खत्म, हिंदू-मुस्लिम कोई नहीं बचेगा! बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में छिपी है महाविनाश की स्क्रिप्ट

बाबा वेंगा की महाविनाश की ये कहानी बहुत ही डरावनी है. दावा किया जा रहा है कि साल 2025 में दुनिया खत्म हो सकती है. कैसे ये महाविनाश होगा इसके बारे में भी बता दिया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Baba Vanga Prediction
Courtesy: Pinteres

Baba Vanga Predictions: पिछले काफी  समय से एक बात की चर्चा जोरो से हो रही है वो है धरती के खात्में की. लेकिन फेमस बुल्गारियाई रहस्यवादी बाबा वेंगा ने तो खतरनाक भविष्यवाणी इस पर की है वो सचमें बहुत डरावनी और भयावह है. जिससे पूरी दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है.

बुल्गारियाई रहस्यवादी बाबा वंगा हमेशा अपनी भविष्यवाणियों में सटीक रही हैं. अक्सर आधुनिक समय के नास्त्रेदमस माने जाने वाले बाबा वंगा ने 1996 में अपने निधन से पहले भविष्य के बारे में कुछ भविष्यवाणियां की थीं. एक भविष्यवाणी में, बाबा वंगा ने उस वर्ष का खुलासा किया जब दुनिया का अंत हो जाएगा.

कैसे होगा दुनिया का अंत? 

जापान और यूनाइटेड किंगडम में आर्थिक संकट 

जापान और यूनाइटेड किंगडम में आर्थिक संकट बाबा वंगा ने कथित तौर पर भविष्यवाणी की थी कि 2024 में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा आर्थिक संकट आएगा. उल्लेखनीय है कि पिछले साल के अंत में उच्च मुद्रास्फीति और जीवन-यापन की लागत के संकट के कारण ब्रिटेन मंदी में चला गया था. जापान की अर्थव्यवस्था भी लगातार दो तिमाहियों तक सिकुड़ती रही.
रूस-यूक्रेन युद्धउन्होंने यूरोप में आतंकवादी हमलों में वृद्धि की चेतावनी दी और सुझाव दिया कि एक 'बड़ा देश' जैविक हथियारों का परीक्षण या हमले करेगा.

जलवायु संकट

जलवायु संकट बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की थी कि इस वर्ष भयानक मौसम संबंधी घटनाएं और प्राकृतिक आपदाएं आएंगी. 

9/11 हमला

कथित तौर पर वांगा ने भविष्यवाणी की थी कि 'स्टील बर्ड्स' अमेरिका पर हमला करेंगे, जिसके बारे में कई लोगों का मानना ​​है कि यह न्यूयॉर्क में ट्विन टावर्स पर 9/11 के हमलों में इस्तेमाल किए गए विमानों से संबंधित था.

द्वितीय विश्व युद्ध 

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान आई वेंगा ने वैश्विक संघर्ष के दौरान होने वाली तबाही और भारी क्षति की भी भविष्यवाणी की थी. 2004 सुनामीवांगा ने हिंद महासागर में आई विनाशकारी सुनामी की भी भविष्यवाणी की थी, जिसके परिणामस्वरूप काफी नुकसान हुआ था.

दुनिया का अंत

अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो साल 2025 तक इस दुनिया को अंत हो सकता है. हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा.