Baba Vanga Prediction 2026: साल 2025 अब खत्म होने की कगार पर है और नया साल बस कुछ ही महीनों की दूरी पर है. नए साल को लेकर लोगों में उम्मीद, जोश और नई शुरुआत का उत्साह रहता है, लेकिन साथ ही मन में यह सवाल भी आता है कि आने वाला साल कैसा होगा?
भले ही कोई भविष्य को ठीक-ठीक नहीं देख सकता, लेकिन कई रहस्यमयी लोग हैं जिनकी भविष्यवाणियों पर दुनिया ध्यान देती है और उनमें सबसे बड़ा नाम है बाबा वेंगा का, जिन्हें 'बाल्कन की नास्त्रेदमस' कहा जाता है. बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां पहले भी सही साबित हो चुकी हैं चाहे वो 9/11 हो या सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाएं. अब जब 2026 नजदीक आ रहा है, तो उनकी आने वाले साल के लिए की गई भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है.
बाबा वेंगा के अनुसार, साल 2026 में जलवायु परिवर्तन अपने चरम पर होगा. भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और प्राकृतिक आपदाएं इतनी ज्यादा होंगी कि धरती का 7 से 8% हिस्सा पूरी तरह से बदल जाएगा. उनके अनुयायियों का दावा है कि ये बदलाव पृथ्वी के इकोसिस्टम को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएगा, जिससे कई इलाकों में जीवन संकट में पड़ जाएगा. अगर ऐसा हुआ, तो यह कयामत की शुरुआत से कम नहीं होगी.
इतना ही नहीं, बाबा वेंगा ने भू-राजनीतिक अस्थिरता की भी भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार, दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है. वैश्विक महाशक्तियों के बीच तनाव, ताइवान पर चीन का संभावित कब्जा और रूस-अमेरिका के बीच टकराव जैसी घटनाएं 2026 में युद्ध की स्थिति को जन्म दे सकती हैं. यदि ऐसा हुआ, तो मानवता के लिए यह साल बहुत भयावह साबित हो सकता है.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर पूरी तरह विश्वास करना या न करना आपकी सोच पर निर्भर करता है. लेकिन जिस तेजी से जलवायु परिवर्तन और वैश्विक तनाव बढ़ रहे हैं, उसे देखकर ये भविष्यवाणी कहीं ना कहीं सच लगने लगती है. ऐसे में 2026 को लेकर चिंतित होना लाजमी है.