menu-icon
India Daily

'मैंने बच्चे की तरह पाला...', युवक ने की मुर्गी की हत्या तो आगबबूला हुआ दरगाह का सेवादार, दीवार पर सिर पटककर उतारा मौत के घाट

लुधियाना, पंजाब से एक भयानक घटना सामने आई है, जहां एक युवक की दरगाह में बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना तब हुई जब पीड़ित उमेश यादव (26) ने दरगाह के मुख्य रखवाले का पाला हुआ मुर्गा मार डाला. आरोपी हरजिंदर पाल उर्फ बाबा पम्मी शाह (58) को गिरफ्तार कर लिया गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ludhiana News
Courtesy: Grok

Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की दरगाह (दरगाह) के अंदर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह भयावह घटना तब घटी जब पीड़ित ने कथित तौर पर एक मुर्गे को मार डाला, जिसे दरगाह का मुख्य रखवाला बहुत प्यार करता था.

मृतक की पहचान उमेश यादव (26) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था और लुधियाना के मुंडियां में रहता था. आरोपी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, हरजिंदर पाल उर्फ ​​बाबा पम्मी शाह (58) है, जो ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन के पास दरगाह का मुख्य रखवाला है.

दौरे, एक मुर्गा और गुस्से का विस्फोट

घटनाक्रम की जानकारी पीड़ित के चचेरे भाई, राहुल यादव ने दी. 6 अक्टूबर की शाम को, दोनों व्यक्ति ढंडारी रेलवे स्टेशन पर एक रिश्तेदार को छोड़कर लौट रहे थे. दुर्भाग्य से, उमेश यादव को मिर्गी का दौरा पड़ने लगा और वह लड़खड़ाकर पास की दरगाह में जा गिरा. 

आवेश में आकर, उमेश ने इलाके में घूम रहे एक सफेद मुर्गे को पकड़ लिया और उसकी गर्दन मरोड़ दी, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. आरोपी, बाबा पम्मी शाह ने कबूल किया कि मुर्गे की हत्या के कारण वह नियंत्रण खो बैठा था. उन्होंने दावा किया कि वह चार साल से मुर्गे को बच्चे की तरह पाल रहे थे और उसकी बेवजह मौत ने उनके गुस्से को और भड़का दिया.

बचाव दल पर भी हमला

राहुल यादव के अनुसार, मुर्गे की हत्या के तुरंत बाद तीन लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया. फिर उन्होंने मुख्य आरोपी बाबा पम्मी शाह को बुलाया. बाबा के पहुंचने पर, हमला नाटकीय रूप से बढ़ गया. बाबा पम्मी शाह ने कथित तौर पर उमेश यादव का सिर दीवार पर कई बार पटका, जिससे वह बेहोश हो गया.

मामले की जांच जारी

राहुल का दावा है कि उसे भी पीटा गया और एक कमरे में बंद कर दिया गया. जब वह किसी तरह अपने पिता बजरंगी यादव को बुला पाया, जो घटनास्थल पहुंचे, तो उनके पिता पर भी बेरहमी से हमला किया गया और उन्हें बंद कर दिया गया. पीड़ितों को मंगलवार रात को ही रिहा किया गया. गंभीर रूप से घायल उमेश को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन लुधियाना सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने दुखद रूप से उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबा पम्मी शाह को गिरफ्तार कर लिया है और इस हत्या की जांच जारी है.