menu-icon
India Daily

'ममता' हुई शर्मसार; 1 साल की बेटी को मां ने दिया जहर फिर कराहती बच्ची का Video शेयर कर जुटाए 32 लााख

ब्रिसबेन की इस मां पर आरोप है कि उसने बच्चे की "अत्यधिक परेशानी और दर्द" की तस्वीरें बनाकर ऑनलाइन पोस्ट कर दिया और लोगों से मदद मांगी. ऐसा करके उनसे करीब 32 लाख रुपये जुटाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Australian Mom Poisons to her 1 year old daughter and collected 37k dollar by posting her video
Courtesy: Social Media. तस्वीर प्रतिकात्मक है.

ऑस्ट्रेलिया की एक मां ने अपनी एक साल की बच्ची को जहर दे दिया और उसके दर्दनाक हालत का वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कर गोफंडमी के जरिए दान इकट्ठा करने की कोशिश की। यह घटना क्वींसलैंड राज्य की राजधानी ब्रिस्बेन की है. पुलिस और स्थानीय मीडिया ने इस मामले की जानकारी दी है.

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड पुलिस विभाग के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर पॉल डाल्टन ने बताया कि एक वर्ष की बच्ची को बिना किसी चिकित्सीय अनुमति के ड्रग्स दिए गए थे. अस्पताल के कर्मचारियों ने अक्टूबर 2024 में बच्ची के गंभीर मानसिक स्थिति के इलाज के दौरान कुछ संदिग्ध लक्षण देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित की और जांच शुरू की.

Video शेयर कर जुटाए 32 लाख रुपये

जांच के दौरान पता चला कि मां ने अगस्त से अक्टूबर 2024 के बीच अपनी बच्ची के असहनीय दर्द और पीड़ा का वीडियो शूट किया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.  उसका उद्देश्य ऑनलाइन फॉलोअर्स से दान इकट्ठा करना था. इसके जरिए उसने लगभग 60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 32 लाख रुपये) इकट्ठा किए थे.

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस ने अनधिकृत दवाइयों की जांच की और इस महीने इसकी पुष्टि की कि बच्ची को नुकसान पहुंचाने के लिए ड्रग्स दिए गए थे. 34 वर्षीय मां पर 11 आरोप लगाए गए हैं, जिनमें बच्चों के प्रति क्रूरता और धोखाधड़ी शामिल हैं. इस मामले के बारे में बात करते हुए पॉल डाल्टन ने कहा, "इस तरह के अपराधों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यह बेहद घिनौना और निंदनीय कृत्य है."

समाज पर गहरा असर

यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि हम अपने बच्चों के प्रति कैसी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यह कृत्य न केवल एक मां के रूप में उसकी लापरवाही को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि किस तरह से कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए बच्चों को नुकसान पहुंचाने तक जा सकते हैं।

आगे की कार्रवाई

मां को शुक्रवार को ब्रिस्बेन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां अदालत उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई तय करेगी. फिलहाल गोफंडमी ने दानकर्ताओं को पैसा लौटाना शुरू कर दिया है.