menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के कुर्रम जिले में मेडिकल सामग्री ले जा रहे वाहन पर रॉकेट हमला, एक सैनिक की मौत, चार घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त कुर्रम जिले में बृहस्पतिवार को राहत सामग्री ले जा रहे 35 वाहनों के काफिले पर रॉकेट हमले हुए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
pakistan Rocket attack
Courtesy: x

पेशावर, 16 जनवरी: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त कुर्रम जिले में बृहस्पतिवार को राहत सामग्री ले जा रहे 35 वाहनों के काफिले पर रॉकेट हमले हुए.

इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमले के बाद उपद्रवियों ने पाराचिनार के बागान बाजार क्षेत्र में कुछ वाहनों को जला दिया.

सांप्रदायिक हिंसा की बढ़ती घटनाएं

नवंबर से अब तक क्षेत्र में शिया और सुन्नी कबायलियों के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं, जिसमें अब तक कम से कम 130 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. लंबे समय तक सड़कों पर अवरोध रहने के कारण क्षेत्र में खाद्यान्न और दवाओं की गंभीर कमी भी सामने आई है.

हालांकि एक जनवरी को शांति समझौता किया गया था, लेकिन इसके बावजूद पाराचिनार से जुड़े मार्ग अब भी बाधित हैं, जिससे वहां राहत सामग्री पहुंचाना मुश्किल हो रहा है.

हमले का विवरण

सहायक आयुक्त सईद मन्नान ने बताया कि यह काफिला थाल से रवाना हुआ था और पाराचिनार जा रहा थाm जब यह बागान बाजार क्षेत्र से गुजरा, तो दो तरफ से उस पर रॉकेट दागे गएm

हमले के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। राहत सामग्री ले जा रहे काफिले के कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

स्थिति पर प्रशासन की प्रतिक्रिया

सईद मन्नान ने कहा, 'प्रशासन स्थिति को काबू में लाने की पूरी कोशिश कर रहा है.' सांप्रदायिक हिंसा के इस क्रम और बार-बार हो रहे हमलों ने इलाके में शांति बहाल करने की प्रक्रिया को और जटिल बना दिया है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)