menu-icon
India Daily

Video: रनवे पर दौड़ रहे विमान में आग का अलर्ट, 201 यात्री थे सवार, इमरजेंसी स्लाइड से किया गया बाहर

अटलांटा एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान आग की चेतावनी मिली, जिसके बाद यात्रियों को तुरंत प्लेन से बाहर किया गया. यह सूचना तब मिली, जब विमान टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Atlanta Fire
Courtesy: x

Atlanta: अटलांटा में भारी बर्फबारी के कारण डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के इंजन में खराबी आ गई, जिससे चार यात्री घायल हो गए. इस घटना के बाद, यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के माध्यम से विमान से बाहर निकाला गया. यह घटना हर्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई, जहां बर्फबारी के कारण विमान के इंजन में समस्या आ गई. 

डेल्टा एयरलाइंस ने बताया कि विमान में 201 यात्री, दो पायलट और पांच फ्लाइट अटेंडेंट्स सवार थे. सभी यात्रियों को इन्फ्लैटेबल स्लाइड्स का उपयोग करते हुए सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया. चार में से एक यात्री को अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि बाकी तीन यात्रियों को मामूली चोटों के कारण एयरपोर्ट पर इलाज मिला. 

कुछ समय के लिए रनवे किया गया बंद

इस बीच, अटलांटा एयरपोर्ट के सभी पांच रनवे कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए थे, और डेल्टा ने शुक्रवार दोपहर तक लगभग 500 उड़ानें रद्द कर दीं. बर्फबारी के कारण एयरपोर्ट पर डी-आइसिंग की प्रक्रिया में भी देरी हो रही थी, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं. डेल्टा के प्रवक्ता ने बताया कि यात्री अतिरिक्त लागत के बिना अपनी फ्लाइट को फिर से बुक कर सकते हैं और ज्यादा उड़ानें रद्द होने की संभावना जताई गई. 

मौसम की वजह से हजारों उड़ानें रद्द

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच करने की घोषणा की है. खराब मौसम की वजह से पिछले 24 घंटों में अमेरिका भर में हजारों उड़ानें रद्द या देरी का सामना कर रही हैं. दक्षिणी राज्यों में ठंडी हवाओं के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, और कई राज्यों में बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.