menu-icon
India Daily

Punjab 95: कौन थे जसवंत सिंह खालरा, जिनके एक खुलासे से पंजाब पुलिस की हैवानियत से उठ गया था परदा

दिलजीत दोसांझ की अहम किरदार वाली फिल्म पंजाब '95 फिल्म न केवल जसवंत सिंह खालरा की बहादुरी की कहानी है, बल्कि यह पंजाब में मानवाधिकार उल्लंघनों और न्याय की खोज की जटिलताओं को भी उजागर करती है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jaswant Singh Khalra
Courtesy: Social Media

Jaswant Singh Khalra: पंजाब '95 फिल्म, जिसमें पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में दिखाई देंगे, एक सच्ची घटना पर आधारित जीवनी नाटक है. इस फिल्म में दिलजीत जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता थे. इस फिल्म के माध्यम से, उनके संघर्ष और साहसिक कार्यों को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, खासकर उन अज्ञात शवों के अवैध क्रिमेशन के बारे में जो उन्होंने उजागर कर पंजाब पुलिस का भंडा फोड़ा था.

कौन थे जसवंत सिंह खालरा?

जसवंत सिंह खालरा पंजाब के रहने वाले थे और 1980 के दशक के उग्रवाद के दौरान अमृतसर में एक बैंक में निदेशक के रूप में काम करते थे. लेकिन उनकी पहचान एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के तौर पर ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिन्होंने पंजाब पुलिस के किए गए गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों का पर्दाफाश किया था.

1990 के दशक में, जसवंत सिंह खालरा ने पंजाब पुलिस की कि गई अवैध हत्याओं और अज्ञात शवों के अपहरण और क्रिमेशन की सच्चाई को उजागर किया. उन्होंने कई सबूत इकट्ठा किए, जिसमें यह खुलासा हुआ कि पंजाब पुलिस ने हजारों लोगों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के मार डाला था और उनका अंतिम संस्कार अवैध रूप से किया गया था. खालरा ने तरनतारन जिले में 2000 से ज्यादा शवों के अवैध क्रिमेशन का सबूत प्रस्तुत किया. इस जांच ने ना केवल पंजाब में बल्कि पूरे भारत में तहलका मचा दिया.

अचानक कहा गायब हो गए जसवंत सिंह खालरा

जसवंत सिंह खालरा की यह साहसिक और सच्चाई की खोज उन्हें बहुत महंगी पड़ी. 6 सितंबर 1995 को वे अचानक गायब हो गए. उनकी पत्नी ने अपहरण और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनके लापता होने के बाद, यह माना गया कि खालरा को उनके किए गए खुलासो की वजह से पंजाब पुलिस ने अपहरण कर लिया और उन्हें मार डाला.

जसवंत सिंह खालरा की जांच के दौरान जमा किए गए डाटा को सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने वैध और प्रमाणिक माना. इसके बाद, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 16 अक्टूबर 2007 को चार अधिकारियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जो इस मामले में शामिल थे.

दिलजीत दोसांझ का 'पंजाब 95' लुक

फिल्म पंजाब '95 का पहला लुक 11 जनवरी 2025 को दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस लुक में वह जसवंत सिंह खालरा के किरदार में खून से सने हुए और घायल चेहरे के साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में उनके कपड़े धूल-मिट्टी से सने हुए हैं, जो उनकी कठिन यात्रा और संघर्ष को बयां करते हैं. दिलजीत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं  ਪੰਜਾਬ '95'