menu-icon
India Daily

Astronomer HR Controversy: Coldplay कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो से मचा तूफान, Astronomer ने लिया आखिरी फैसला

Astronomer HR Controversy: Astronomer के सीईओ एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट Coldplay कॉन्सर्ट में वायरल ‘किस कैम’ वीडियो के बाद छुट्टी पर भेज दिए गए हैं. दोनों अपने इस्तीफे और एग्जिट पैकेज पर कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस मामले की जांच बोर्ड द्वारा शुरू की गई है, और बायरन के इस्तीफे की संभावनाएं 70% से अधिक आंकी जा रही हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Astronomer CEO scandal
Courtesy: Social Media

Astronomer HR Controversy: प्रसिद्ध डेटा कंपनी Astronomer के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट पर उस समय संकट के बादल छा गए जब दोनों का एक निजी वीडियो Coldplay कॉन्सर्ट के दौरान वायरल हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अधिकारी छुट्टी पर भेज दिए गए हैं और अपने संभावित इस्तीफे और एग्जिट पैकेज को लेकर कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीते गुरुवार को बोस्टन में हुए Coldplay कॉन्सर्ट के दौरान ‘किस कैम’ पर दोनों की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इससे कंपनी की साख पर गहरा असर पड़ा और Astronomer को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

इस्तीफे की शर्तों पर बातचीत 

Axios की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से देरी से प्रतिक्रिया आने के पीछे की एक बड़ी वजह यही थी कि एंडी बायरन अपने इस्तीफे की शर्तों पर बातचीत कर रहे थे. कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमारे नेताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे आचरण और जवाबदेही में उच्च मानक स्थापित करें." Astronomer के बोर्ड ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी.

एलिसा सॉडार्ड नहीं थीं मौजूद

LinkedIn पर साझा किए गए बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि पहले जिन पर आरोप लगाए जा रहे थे, जैसे कंपनी की एक और कर्मचारी एलिसा सॉडार्ड, वे कॉन्सर्ट में मौजूद नहीं थीं.

जल्द देगें इस्तीफा

इंटरनेट पर बायरन के इस्तीफे की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं. Kalshi नामक एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म ने इस पर 70% से अधिक संभावना जताई है कि एंडी बायरन जल्द ही इस्तीफा देंगे. फिलहाल, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस पूरे प्रकरण में बायरन के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी और कंपनी की छवि को हुए नुकसान की भरपाई कैसे की जाएगी.

बोर्ड की जांच के बाद फैसला

एंडी बायरन जुलाई 2023 से Astronomer के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं. अब यह देखना बाकी है कि बोर्ड की जांच के बाद क्या निष्कर्ष निकलता है और कंपनी अपने शीर्ष प्रबंधन में क्या बदलाव करती है.