menu-icon
India Daily

‘भारत-पाकिस्तान ने एक दूसरे के गिराए 5 जेट’, ट्र्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाक युद्ध रुकवाने का किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने कई युद्ध रोके और ये गंभीर युद्ध थे, भारत और पाकिस्तान, जो चल रहे थे. वहां से विमान गिराए जा रहे थे. मुझे लगता है कि पाँच जेट मार गिराए गए थे. ये दो गंभीर परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, और वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
President Donald J. Trump
Courtesy: X@POTUS

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (19 जुलाई) को एक बड़ा दावा किया है, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान जैसे दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच बढ़ते तनाव को रोकने का श्रेय लिया. ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने व्यापार समझौतों के जरिए दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति को टाल दिया. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वैश्विक मंच पर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की चर्चा जोरों पर है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "हमने कई युद्ध रोके. और ये गंभीर थे, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा था. वहां विमान गिराए जा रहे थे. मुझे लगता है, पांच जेट विमान वास्तव में गिराए गए थे. ये दोनों गंभीर परमाणु शक्ति वाले देश हैं, और वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे. आप जानते हैं, यह युद्ध का एक नया रूप लगता है." ट्रंप ने यह भी जिक्र किया कि हाल ही में ईरान के खिलाफ उनकी कार्रवाई, जहां "हमने उनकी परमाणु क्षमता को पूरी तरह नष्ट कर दिया", इसका उदाहरण है.

व्यापार से समाधान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, जो "बड़ा और खतरनाक होता जा रहा था", उनके प्रशासन ने व्यापारिक समझौतों के जरिए सुलझाया. उन्होंने कहा, "हमने कहा, अगर आप लोग हथियारों और शायद परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे, तो हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे. दोनों ही बहुत शक्तिशाली परमाणु देश हैं." ट्रंप के अनुसार, इस रणनीति ने दोनों देशों को शांत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

वैश्विक शांति में योगदान

हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान उनकी विदेश नीति के तहत वैश्विक शांति स्थापना के प्रयासों को रेखांकित करता है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान जैसे दो महत्वपूर्ण देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए व्यापार को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करने की बात कही. यह दावा वैश्विक कूटनीति में उनके प्रशासन की भूमिका को उजागर करता है.