menu-icon
India Daily

IDF Gaza Attack: गाजा में तेजी से बढ़े तनाव के बीच IDF का हमला, हमास कमांडर बशर थाबेत ढेर, 75 ठिकाने तबाह

IDF Gaza Attack: IDF ने हमास कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया और गाजा में 75 आतंकी ठिकानों पर हमले किए. वहीं, गाजा में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. भुखमरी से 18 मौतें और 115 फिलिस्तीनियों की जान गई. विरोध प्रदर्शन तेज, और UN अधिकारी का वीजा रद्द किया गया.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
 Gaza Humanitarian Crisis
Courtesy: Social Media

IDF Gaza Attack: गाजा में जारी संघर्ष के बीच इजराइली डिफेंस फोर्स यानी IDF ने हमास के एक वरिष्ठ कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया है. साथ ही, इजराइली वायुसेना ने गाजा में हमास के 75 से अधिक आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है. यह कार्रवाई गाजा में बढ़ते सैन्य तनाव और गंभीर होती मानवीय स्थिति के बीच की गई.

मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि IDF के अनुसार, बशर थाबेत हमास के डेवलपमेंट एंड प्रोजेक्ट्स विभाग में एक महत्वपूर्ण पद पर थे और हथियार निर्माण तथा अनुसंधान संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे थे. उन्हें एक लक्षित हमले में मार गिराया गया। इस ऑपरेशन के तहत सुरंगों, हथियार निर्माण इकाइयों और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

IDF का बयान 

IDF ने अपने बयान में कहा, "हमने हमास की सैन्य संरचना का एक बड़ा हिस्सा नष्ट कर दिया है." सेना के अनुसार, यह कार्रवाई हमास की सैन्य गतिविधियों को निष्क्रिय करने के लिए की गई, जो इजराइली सुरक्षा बलों के लिए खतरा बनी हुई थीं.

गाजा में मानवीय संकट की स्थिति

गाजा में मानवीय संकट और बढता जा रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 115 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जिनमें 92 लोग सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे, और दो नागरिक सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं.

भुखमरी की स्थिति

यहां भुखमरी की स्थिति विकराल हो चुकी है. गाजा में अब तक 18 लोगों की मौत भूख से हो चुकी है. इलाके में भोजन, पानी और दवाओं की भारी कमी है. इजराइली सेना ने दैर अल-बलाह क्षेत्र में पर्चे गिराकर नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

इजराइल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

इधर ट्यूनिशिया, इराक, तुर्की, लेबनान और मोरक्को सहित कई देशों में इजराइल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने गाजा में हो रही मानवीय त्रासदी और इजराइली नाकेबंदी की निंदा की है.

वीजा विस्तार हुआ रद्द 

इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने बताया कि UN की मानवीय मामलों की एजेंसी OCHA के गाजा प्रमुख के वीजा विस्तार को रद्द कर दिया गया है. यह कदम उस वक्त आया जब UN अधिकारी ने इजराइली नाकेबंदी को 'हथियारबंद भुखमरी' करार दिया.

वेस्ट बैंक में भी बिगड़ते हालात 

वहीं, वेस्ट बैंक में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यहां फिलिस्तीनी नागरिकों ने बताया कि इजराइली बस्तियों से पानी की आपूर्ति पर हमला हो रहा है. इन घटनाओं से शांति वार्ता की संभावना और धुंधली होती जा रही है.

सम्बंधित खबर