menu-icon
India Daily

युद्धविराम की उम्मीद के बीच इजरायल ने गाजा पर रात भर किए हमले, 60 की मौत

गाजा के स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, हमलों में गाजा सिटी के फलस्तीन स्टेडियम के पास 12 लोग मारे गए, जहां विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे. इसके अलावा, अपार्टमेंट्स में रह रहे आठ अन्य लोगों की मौत हुई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Amid hopes of ceasefire Israel attacked Gaza overnight killing 60

गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों ने शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक कम से कम 60 लोगों की जान ले ली. इन हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने युद्धविराम की संभावना जताई है. ओवल ऑफिस में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा, “हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इसे हल करने की कोशिश कर रहे हैं.”

अब तक 56,000 लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, हमलों में गाजा सिटी के फलस्तीन स्टेडियम के पास 12 लोग मारे गए, जहां विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे. इसके अलावा, अपार्टमेंट्स में रह रहे आठ अन्य लोगों की मौत हुई. नासेर अस्पताल में 20 से अधिक शव लाए गए. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए 21 महीने के युद्ध में अब तक 56,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं.

मानवीय संकट और युद्धविराम की उम्मीद

गाजा में भुखमरी और मानवीय संकट गहराता जा रहा है. ढाई महीने तक भोजन आपूर्ति रोकने के बाद, मई के मध्य से इजरायल ने सीमित सहायता की अनुमति दी है. संयुक्त राष्ट्र की खाद्य वितरण कोशिशें सशस्त्र गिरोहों द्वारा ट्रकों की लूट और भीड़ द्वारा आपूर्ति छीनने से बाधित हो रही हैं. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, सहायता स्थलों पर जाते समय फलस्तीनी घायल हुए हैं. इजरायली सेना इन घटनाओं की जांच कर रही है.

अगले हफ्ते तक गाजा में आ सकती है शांति

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, “मुझे लगता है कि अगले सप्ताह तक गाजा में शांति का रास्ता खुल सकता है.” इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर अगले सप्ताह वाशिंगटन में युद्धविराम और ईरान पर चर्चा करेंगे. हमास ने सभी बंधकों को रिहा करने की पेशकश की है, बशर्ते युद्ध समाप्त हो, लेकिन नेतन्याहू हमास को निशस्त्र करने की शर्त पर अड़े हैं.