नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव खुलकर सामने आ गया है. अमेरिका के राजदूत माइक वाल्ट्ज ने UN के मंच से बेहद सख्त बयान देते हुए कहा कि पृथ्वी का पश्चिमी गोलार्द्ध अमेरिका का क्षेत्र है और अमेरिका यहां किसी भी देश की दादागीरी नहीं चलने देगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र को अपने दुश्मनों, प्रतिस्पर्धियों और प्रतिद्वंद्वियों के लिए 'ऑपरेशन बेस' नहीं बनने देगा.
माइक वाल्ट्ज यह बयान वेनेजुएला में हुए अमेरिकी ऑपरेशन की जानकारी देते हुए दे रहे थे. उनके इस बयान को सीधे तौर पर रूस और चीन के लिए चेतावनी माना जा रहा है, क्योंकि ये दोनों देश हाल के वर्षों में व्यापार और रणनीतिक कारणों से वेनेजुएला के करीब आ रहे थे. जैसे ही वाल्ट्ज यह बातें UN में कह रहे थे, उसी वक्त वहां मौजूद वेनेजुएला के राजदूत बेहद नाराज नजर आए.
पश्चिमी गोलार्द्ध पृथ्वी का वह हिस्सा है जो ग्रीनविच रेखा (0° देशांतर) के पश्चिम में स्थित है. आम भाषा में कहें तो इसमें मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका आते हैं. यानी अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको से लेकर ब्राजील, अर्जेंटीना और चिली जैसे देश इसी क्षेत्र में शामिल हैं. आम तौर पर जब पश्चिमी गोलार्द्ध की बात होती है, तो इसका मतलब अमेरिकी महाद्वीपों से होता है.
अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मादुरो कोई वैध राष्ट्रपति नहीं हैं, बल्कि एक नाजायज तथाकथित राष्ट्रपति और ड्रग तस्कर हैं. वाल्ट्ज ने दावा किया कि मादुरो और उनके साथियों ने सालों से सत्ता में बने रहने के लिए वेनेजुएला की चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर किया है.
उन्होंने 2024 में आई UN के विशेषज्ञों की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उस साल का चुनाव पूरी तरह से एक मजाक था और उसमें पारदर्शिता और ईमानदारी का घोर अभाव था. वाल्ट्ज ने सवाल उठाया कि अगर UN ऐसे लोगों को वैधता देता है, तो फिर यह संस्था किस दिशा में जा रही है.
माइक वाल्ट्ज ने कहा कि मादुरो ने हिज्बुल्लाह जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की मदद की, ईरान के भ्रष्ट अधिकारियों से रिश्ते बनाए और ड्रग तस्करी के जरिए अकूत संपत्ति जमा की. उन्होंने बताया कि UN की 2025 वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट में वेनेजुएला को पश्चिमी गोलार्द्ध का एक बड़ा ड्रग तस्करी मार्ग बताया गया है, जहां से कोकीन अमेरिका और यूरोप तक पहुंचाई जाती है.
वाल्ट्ज ने दो टूक कहा कि पश्चिमी गोलार्द्ध में अमेरिका अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला को ईरान, हिज्बुल्लाह, गैंग्स और क्यूबा के खुफिया एजेंट्स का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है और अमेरिका इसे अपने दुश्मनों के हाथों में नहीं जाने देगा. अंत में वाल्ट्ज ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले कूटनीति का रास्ता अपनाया, लेकिन मादुरो ने हर मौका ठुकरा दिया. अब अमेरिका नार्को-आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा.