9/11 Attacks Timeline: 11 सितंबर 2025 को अमेरिका के इतिहास के सबसे भयावह आतंकी हमलों की 24वीं बरसी मनाई जा रही है. इस अवसर पर हजारों लोग न्यूयॉर्क स्थित 9/11 स्मारक पर एकत्र हुए. इस वार्षिक स्मरणोत्सव में उन लगभग 3,000 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने इन हमलों में अपनी जान गंवाई थी. इनमें 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए बम धमाके के पीड़ित भी शामिल थे. स्मारक स्थल पर पीड़ितों के नाम पढ़े गए और पीड़ित परिवारों को सम्मानित किया गया.
11 सितंबर 2001 को पूर्वी तट से उड़ान भरने वाले चार विमानों को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था. अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 11 और यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 175 को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की ट्विन टावर्स से टकरा दिया गया. अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 77 को वर्जीनिया स्थित पेंटागन पर क्रैश कराया गया. वहीं, यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 93 यात्रियों के साहसिक प्रतिरोध के बाद पेंसिल्वेनिया के शैंक्सविले में गिर गई. इन हमलों ने अमेरिकी धरती को हिला दिया और वैश्विक सुरक्षा, राजनीति और नीतियों की दिशा हमेशा के लिए बदल दी.
हमलों की टाइमलाइन
9/11 ने न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर दिया. इस घटना ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध की नींव रखी. अमेरिका ने अफगानिस्तान में युद्ध छेड़ा और सुरक्षा नीतियों में बड़े बदलाव किए. एयरपोर्ट से लेकर इंटेलिजेंस एजेंसियों तक, हर जगह कड़े सुरक्षा मानक लागू किए गए.