Bigg Boss 19 Haunted: टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस इस समय अपने 19वें सीजन के साथ सुर्खियों में है. जहां एक ओर सलमान खान मंच पर धमाल मचा रहे हैं और कंटेस्टेंट हर दिन नए विवादों का हिस्सा बन रहे हैं, वहीं अब शो के सेट को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. बिग बॉस 11 और बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने कहा है कि शो के घर में अदृश्य ऊर्जा और भूत-प्रेत का साया है.
अर्शी खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि बिग बॉस 11 के दौरान उन्हें घर में अलौकिक गतिविधियों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'बिग बॉस के घर में बहुत कुछ है. ये मैंने बिल्कुल करीब से देखी है. क्योंकि जब भी हम सुबह के वक्त या तीन-चार बजे टाइम हमें पता तो नहीं रहता लेकिन रोशनी से पता चलता है. तो ऐसा लगता है पीछे कोई चल रहा है.'
अर्शी खान ने आगे बताया कि एक बार जब वह सो रही थीं तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई अनजान शख्स उनके पास आकर चिल्ला रहा हो. उनके मुताबिक, यह अनुभव बेहद डरावना था और इससे उनकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा. उन्होंने कहा कि, 'ऐसा लगा एक आदमी मेरे मूंह पे आया और चिल्लाया 'अर्शी' और मैं बहुत तेज़ चिल्लाई.'
अर्शी अकेली नहीं हैं जिन्होंने शो में भूत-प्रेत की मौजूदगी का दावा किया. बिग बॉस 14 के दौरान अभिनव शुक्ला ने भी बताया था कि उन्हें एक बार अजीब ठंडी हवा का एहसास हुआ और कैमरा अचानक असामान्य तरीके से हिलने लगा.
वहीं, बिग बॉस 15 में राजीव अदतिया ने खुलासा किया कि उन्होंने घर के अंदर एक छोटी बच्ची को दो बार देखा. राजीव ने कहा, 'हमने घर के अंदर एक छोटी बच्ची को देखा. हम डर गए और सोचने लगे कि यह बच्ची कहां से आई? वह हमारे पास से गुज़री, मैं आपको बता रहा हूं कि यह मजाक नहीं है, घर के अंदर एक भूत है. मैंने इसे दो बार देखा है और यह लाइव फीड पर भी आया था.' राजीव ने यह भी बताया कि उस घटना के बाद वे घर के अंदर सोने से डरते थे.
बिग बॉस हमेशा से ही अपने ड्रामा, विवाद और रहस्यमयी घटनाओं के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन इस बार भूत-प्रेत का दावा शो के रोमांच को और बढ़ा रहा है. कुछ लोग इसे शो का हिस्सा मानते हैं, जबकि कुछ मानते हैं कि घर में सचमुच कोई अदृश्य ऊर्जा मौजूद है.