menu-icon
India Daily

जहां बंट रहा था खाना, इजरायली सैनिकों ने वहीं बरसाईं गोलियां, 27 फिलिस्तीनियों की मौत; UN ने की जांच की मांग

इजरायली सेना ने कहा कि उनके जवानों ने उन लोगों पर गोली चलाई जो निर्दिष्ट पहुंच मार्गों से हटकर उनकी स्थिति की ओर बढ़ रहे थे. सेना ने घटना की जांच की बात कही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
27 Palestinians killed in Israeli firing near food distribution center in Gaza UN demands investigat

मंगलवार को दक्षिणी गाजा पट्टी के रफाह में एक खाद्य वितरण केंद्र के पास इजरायली गोलीबारी में कम से कम 27 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, यह लगातार तीसरा दिन है जब सहायता कार्यों में हिंसा और अराजकता देखी गई. इजरायली सेना ने कहा कि उनके जवानों ने उन लोगों पर गोली चलाई जो निर्दिष्ट पहुंच मार्गों से हटकर उनकी स्थिति की ओर बढ़ रहे थे. सेना ने घटना की जांच की बात कही है. उत्तरी गाजा में उसी दिन इजरायल ने बताया कि हमास के खिलाफ महीनों से चल रहे अभियान में उनके तीन सैनिक मारे गए. 

मानवीय संकट और चिकित्सा आपातकाल

अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि रफाह के उनके फील्ड अस्पताल में 184 घायल लोग पहुंचे, जिनमें 19 की पहुंचते ही मौत हो गई, और आठ अन्य बाद में घावों के कारण मर गए. वीडियो में घायलों, जिनमें कम से कम एक महिला शामिल थी, को गधा गाड़ियों पर चिकित्सा केंद्र ले जाते देखा गया. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि गाजा में नागरिकों को खाद्य सहायता तक पहुंच में बाधा डालना युद्ध अपराध हो सकता है. यूएन एजेंसी के प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा, "नागरिकों पर हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन और युद्ध अपराध हैं." 

खाद्य वितरण में अराजकता

अमेरिका समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन ने पिछले हफ्ते खाद्य वितरण शुरू किया था, लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र और पारंपरिक सहायता समूहों की आलोचना का सामना करना पड़ा. फाउंडेशन ने मंगलवार को 21 ट्रक खाद्य सामग्री वितरित की और कहा कि हिंसा उनके सुरक्षित क्षेत्र से बाहर हुई. एक फिलिस्तीनी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "यह पूरी तरह से अराजकता और अपमान है, लेकिन लोग भूख के कारण मजबूर हैं."

बड़े पैमाने पर विस्थापन

पिछले तीन दिनों में रफाह के पास बार-बार हत्याओं की खबरें आई हैं. रविवार को 31 और सोमवार को तीन फिलिस्तीनियों की मौत की सूचना थी. इजरायली सेना ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया और रविवार की घटना को हमास का "झूठ" बताया. खान यूनिस में नए निकासी आदेश जारी किए गए, जिससे नासर अस्पताल का काम प्रभावित हो सकता है. गाजा में 54,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.