अमेरिका के टेक्सास राज्य में शुक्रवार को आई अचानक और तेज बारिश ने कहर बरपा दिया. कर काउंटी के मिस्टिक समर कैंप में भारी तबाही मची, जहां 800 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालना पड़ा. अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 9 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. कई बच्चियां अब भी लापता हैं और राहत एवं बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है.
करविल शहर के सिटी मैनेजर डाल्टन राइस ने जानकारी दी कि यह बाढ़ सुबह तड़के अचानक आई. इतनी तेज गति से जलस्तर बढ़ा कि स्थानीय प्रशासन को लोगों को समय रहते बाहर निकालने का मौका तक नहीं मिला. ग्वाडालूप नदी का जलस्तर अचानक बाढ़ की स्थिति में पहुंच गया और समर कैंप में मौजूद लड़कियों को निकलने का समय ही नहीं मिला. राइस ने कहा, यह सब कुछ महज दो घंटे से भी कम वक्त में हुआ.
सबसे ज्यादा चिंता मिस्टिक समर कैंप में लापता हुई बच्चियों को लेकर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 से 25 लोग अभी भी लापता हैं और उनमें से अधिकतर लड़कियां हैं. राहत टीमें लगातार खोजबीन कर रही हैं. कर काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि अब तक 800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन कई परिवार अभी भी अपने बच्चों की तलाश में हैं.
अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने बताया कि कर काउंटी में अब बाढ़ की आपात स्थिति खत्म हो चुकी है, लेकिन शनिवार शाम 7 बजे तक सैन् एंटोनियो-ऑस्टिन क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी जारी रहेगी. पूरे क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विशेषज्ञ एलिसन सैंटोरेली ने कहा कि जितनी बारिश हुई, उतनी किसी भी पूर्वानुमान में दर्ज नहीं थी. टेक्सास इमरजेंसी मैनेजमेंट विभाग के निदेशक डब्ल्यू. निम किड ने बताया कि “मौसम विभाग ने बेशक बारिश की चेतावनी दी थी, लेकिन इतनी भारी बारिश की कोई उम्मीद नहीं थी.”
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताया और कहा कि राज्य और स्थानीय प्रशासन को हरसंभव मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा, "मेलानिया और मैं इस भयानक घटना से प्रभावित सभी परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हमारे बहादुर फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स मौके पर हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं." ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आम जनता से सतर्क रहने की अपील भी की है.
यह आपदा 1987 की एक और विनाशकारी बाढ़ की याद दिलाती है, जब ग्वाडालूप नदी के पास एक चर्च कैंप से लौट रहे युवाओं की बस और वैन बाढ़ में फंस गई थी. उस हादसे में 10 किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी. उस समय भी सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था.