menu-icon
India Daily

शुभमन गिल ने हवा में शॉट खेलने से रोका तो ऋषभ पंत ने चिल्लाकर कहा- 'तूने बोला नीचे मारूं'

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 58 गेंदों में 63 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ चौके-छक्कों की बौछार की बल्कि अपनी हरकतों और मजाकिया बातों से भी दर्शकों का मनोरंजन किया. एक पल ऐसा भी आया जब उन्होंने शॉट खेलते वक्त अपना बल्ला हवा में उछाल दिया. वहीं कप्तान शुभमन गिल से उनकी मज़ेदार नोकझोंक भी स्टंप माइक में कैद हो गई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Shubhman gill
Courtesy: web

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी, फील्डिंग और ह्यूमर से दर्शकों का दिल जीत लिया. चौथे दिन के खेल में ऋषभ पंत का आक्रामक अंदाज़ और उनके मजाकिया जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

जब पंत मैदान पर उतरे तो उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका मारा और चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया, जिससे उन्होंने विदेश में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया. इस आक्रामक बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल ने उन्हें समझाया कि वे ग्राउंड शॉट खेलें और हवा में ना मारे. इस पर पंत ने हंसते हुए कहा, "तूने बोला नीचे मारने, इसलिए मैं नीचे देख रहा था. अब सीधे से ही खेलता हूं." यह जवाब स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ऋषभ पंत कॉमिक अंदाज

ऋषभ पंत की इस पारी में क्रिकेट से ज़्यादा कॉमिक एंगल देखने को मिला. उन्होंने 58 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने चौथे ओवर में जोश टंग को सीधे बैक फुट से छक्का जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी थी. एक शॉट में वे इतना जोर लगाकर खेले कि बल्ला हाथ से निकलकर लगभग 20 मीटर दूर जा गिरा. वो भी ऐसे कि बल्ला मिडविकेट की ओर उड़ गया और गेंद ऑफ साइड में गई और वे कैच आउट हो गए.

बेन डकेट ने लिया पंत का कैच

पंत को पहले ज़क क्रॉली ने 11 के स्कोर पर ड्रॉप किया और फिर क्रिस वोक्स ने भी उन्हें जीवनदान दिया. इससे उनका हौसला और बढ़ गया. लंच से पहले ही पंत एक पुल शॉट लगाते वक्त बल्ला हवा में फेंक चुके थे, जिसे देखकर मैदान में मौजूद दर्शकों और कमेंटेटर्स की हंसी छूट गई. लेकिन जब उन्होंने दूसरी बार ऐसा किया, तो गेंद सीधे बेन डकेट के हाथों में चली गई और पंत आउट हो गए.

पारी का अंत भी उतना ही नाटकीय

आखिरी में जब वो आउट हुए तो उनका बल्ला हवा में घूमता हुआ मिडविकेट की तरफ गया और मैदान में मौजूद ब्रायडन कार्स ने वह उठा कर पंत को लौटाया. पंत को पूरे मैदान ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अथर्टन ने कहा, "ये एक असाधारण पारी थी और एक असाधारण अंत भी."