menu-icon
India Daily

अमृतसर के लिए 350 करोड़ का विकास पैकेज, CM भगवंत मान ने सड़कों और लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने बताया कि अमृतसर जिले में पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग द्वारा 56.36 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों का निर्माण किया गया है और 287.01 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का उन्नयन किया गया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Punjab CM Bhagwant Mann
Courtesy: @BhagwantMann

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार (5 जुलाई) को अमृतसर में 346.57 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पवित्र नगरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, “अमृतसर के निवासियों को कुल 346.57 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित की जा रही हैं.” इनमें नई सड़कों का निर्माण, सड़क नेटवर्क का उन्नयन और छह आधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना शामिल है.

सड़क नेटवर्क में क्रांति

मुख्यमंत्री ने बताया कि अमृतसर जिले में पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग ने 56.36 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कें बनाई हैं, जबकि 287.01 करोड़ रुपये खर्च कर मौजूदा सड़कों का उन्नयन किया गया है. उन्होंने कहा, “पंजाब सरकार पूरे राज्य में ग्रामीण संपर्क सड़कों की मरम्मत और उन्नयन करवा रही है.” पंजाब में 64,878 किलोमीटर की संपर्क सड़कों की मरम्मत पहले हर छह साल में होती थी, लेकिन अब एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. मान ने कहा, “अब इन लिंक सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ अगले पांच वर्षों के लिए इनके रखरखाव को भी इस योजना में शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है.

शिक्षा के लिए आधुनिक लाइब्रेरी

अमृतसर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में छह नई लाइब्रेरी स्थापित की गई हैं, जिनका निर्माण नगर निगम ने 3.20 करोड़ रुपये की लागत से किया. मान ने बताया, “अमृतसर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो मौजूदा लाइब्रेरी, जिनमें छेहर्टा लाइब्रेरी और पुरानी डीसी कार्यालय लाइब्रेरी शामिल हैं, का क्रमशः 32.58 लाख रुपये और 31.41 लाख रुपये की लागत से नवीनीकरण किया गया है.” इसके अलावा, उत्तरी, केंद्रीय, पूर्वी और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक 64 लाख रुपये की लागत से एक-एक नई लाइब्रेरी बनाई गई है. 

विद्यार्थियों के लिए नया अवसर

इन लाइब्रेरी को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. मान ने कहा, “ये आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी कंप्यूटर, इंटरनेट, उच्च गुणवत्ता वाला साहित्य और प्रतियोगी परीक्षाओं की विअध्ययन सामग्री से सुसज्जित हैं.” उन्होंने आशा जताई कि ये लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए उनके सपनों को साकार करने का नया माध्यम बनेंगी. “ये लाइब्रेरी विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर को ऊँचा उठाने और उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

अमृतसर का नया भविष्य

इन परियोजनाओं ने अमृतसर के विकास को नई गति दी है. बेहतर सड़कें और आधुनिक लाइब्रेरी न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी नई संभावनाएँ खोलेंगी. पंजाब सरकार का यह प्रयास अमृतसर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकेत है.