Haji Arfat Shaikh vs Nitesh Rane anti Muslim Remarks: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और कंकावली से विधान परिषद सदस्य नितेश राणे पर पार्टी के नेता हाजी आरफात शेख भड़क गए हैं. उन पर सिर्फ विपक्षी नेता ही नहीं हमलावर हैं बल्कि सहयोगी मुसलमान नेता भी नाराज हो गए हैं. उन्होंने मुस्लिमों पर कुछ आपत्तिजनक बयान दिया है. हाजी अरफात शेख महाराष्ट्र के चर्चित नेताओं में से एक हैं. उन्होंने नितेश राणे के बयान की जमकर आलोचना की है.
विवादित बयान के बाद हाजी अरफात ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो मस्जिद आकर देखो. उन्होंने कहा है कि अगर तुम्हारी मुसलमानों पर हमला करने की नियत है तो मस्जिद आकर देखो. हाजी ने कहा है कि ऐसे विधायक की बदजुबानी पर रोक लगनी चाहिए.
हाजी अफरात अपने वीडियो में नितेश राणे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे उन्हें गालियां दे रहे हैं, उनकी शारिरिक संरचना पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. नितेश राणे की हाजी ने बॉडी शेमिंग भी की है.
हाजी अरफात ने कहा, 'वह गब्बर नहीं है, वह गोबर है. डेढ़ मीटर के कपड़े में उसके कपड़े में उसके पूरे कपड़े बन जाते हैं. मेरे बेटे का कच्छा जितने में बनता है, उसमें उसके पूरे कपड़े बन जाते हैं. औकात की बात कर. गली का कामदार, देशभर की बात कर रहा है. गोबर भी नहीं है तू गू है. गोबर अगर बन जाता तो भी बहुत बड़ी बात होती.'
हाजी अरफात ने कहा, 'गोबर भी होता तो आंगन में लीपने का काम आता. तू ... है. अगर ...भी बनना है तो क्वालिटी वाला गू बन, कुत्ते का गू क्यों बन रहा है. मुस्लिम समाज के किसी भी मौलाना, मौलवी, धर्मगुरु से श्रीराम के बारे में कोई गलत अल्फाज सुने? श्रीराम, सीता की शादी कब हुई थी यह किसी ने पूछा. हमारे धर्म में सिखाया जाता है कि दूसरे धर्म के खुदाओं की इज्जत करो, नहीं तो वे भी तुम्हारे खुदाओं की बेइज्जती करेंगे. हो सकता है वो तुम्हारे पैगंबरों में से एक हों.
अरफात शेख हाजी, महाराष्ट्र के राज्य मुस्लिम खटिक समाज यूनिट का नेतृत्व करते हैं. वे पहले महाराष्ट्र माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष थे. उन्होंने नितेश राणे के मुस्लिम विरोधी बयान पर ऐतराज जताया है.
नितेश राणे ने हाल ही में अहमदनगर के श्रीरामपुर और तोपखाना इलाके में महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में पैगंबर के खिलाफ बयान दिया था. उन्होंने मुस्लिम समाज को धमकाया था.
नितेश राणे ने वायरल वीडियो में कहा था कि हम तुम्हारे मस्जिद में घुसेंगे और एक-एक करके पीटेंगे. मैं आपको उसी भाषा में जवाब दूंगा जिसमें आप समझते हैं. अगर आपने हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी कहा तो हम तुम्हारे मस्जिद में घुसेंगे और मारेंगे. हमेशा दिमाग में ये रखना.' उन्होंने खुद को गब्बर भी बताया. अरफात शेख ने कहा कि नितेश राणे को हिंदुत्व समझने की जरूरत है. उन्हें भीम राम अंबेडकर के हिंदुत्व को समझना चाहिए. जो उन्होंने कहा है कि वह महाराष्ट्र और देश के हिंदुओं की बात नहीं है.'
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!