menu-icon
India Daily
share--v1

Pixel 9 Pro Fold बनाम Vivo X Fold 3 Pro: कीमत और फीचर्स के मामले में किसने मारी बाजी

Pixel 9 Pro Fold vs Vivo X Fold 3 Pro: अगर आपका बजट ज्यादा है और आप अपने लिए फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको गूगल और Vivo के फोल्डेबल फोन के बीच क्या अंतर है, ये बता रहे हैं. इससे आप क्लियर हो जाएंगे कि आपके लिए कौन-सा फोन बेस्ट रहेगा.

auth-image
India Daily Live
Pixel 9 Pro Fold vs Vivo X Fold 3 Pro
Courtesy: Pixel & Vivo

Pixel 9 Pro Fold vs Vivo X Fold 3 Pro: Pixel 9 Pro Fold को खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. गूगल का यह फोन मार्केट में पहले से उपलब्ध Vivo X Fold 3 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है. कई लोग इन फोन्स को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर उनके लिए कौन-सा बेहतर रहेगा. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो यहां हम आपको इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सभी जानकारी दे रहे हैं.

Pixel 9 Pro Fold और Vivo X Fold 3 Pro में क्या कुछ दिया गया है और ये दोनों एक दूसरे से कैसे अलग और बेहतर हैं, ये आपको फीचर बाय फीचर जानना होगा जिससे आप सही फैसला ले पाएं. 

Pixel 9 Pro Fold बनाम Vivo X Fold 3 Pro: कीमत

Pixel 9 Pro Fold के 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,72,999 रुपये है. वहीं, Vivo X Fold 3 Pro के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है. 

Pixel 9 Pro Fold बनाम Vivo X Fold 3 Pro: डिस्प्ले

Pixel 9 Pro Fold में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 8 इंच LTPO OLED इनर स्क्रीन है. वहीं, बाहर के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.3 इंच OLED एक्चुअल डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और इनर स्क्रीन के जितनी ही पीक ब्राइटनेस दी गई है. 

Vivo X Fold 3 Pro में अनफोल्ड होने पर 8.03 इंच 2K E7 AMOLED डिस्प्ले है. स्क्रीन में 4500nits की पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10 का सपोर्ट है. इसमें 6.53 इंच AMOLED कवर डिस्प्ले भी है. दोनों का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. 

Pixel 9 Pro Fold बनाम Vivo X Fold 3 Pro प्रो: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

पिक्सल की बात करें तो ये टेन्सर जी4 प्रोसेसर से लैस है. इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर दिया गया है. इसमें 7 साल का एंड्रॉइड अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. साथ ही फोन में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है और यह IPX8 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग है.

Vivo X Fold 3 Pro फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है. इसमें एंड्रॉइड 14 OS दिया गया है. अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) सिक्योरिटी और आर्मर ग्लास कोटिंग दी गई है. इसमें स्टीरियो स्पीकर भी शामिल हैं. 

Pixel 9 Pro Fold बनाम Vivo X Fold 3 Pro: कैमरा

Pixel 9 Pro Fold में बाहर की तरफ ए f/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, ऑटोफोकस और f/2.2 अपर्चर वाला 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूमम, 20x सुपर रेज जूम और f/3.1 अपर्चर को सपोर्ट करने वाला 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है. वाइड-एंगल और टेलीफोटो दोनों कैमरे OIS और EIS के साथ आते हैं. कवर डिस्प्ले पर, f/2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि इनर स्क्रीन में भी 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. 

Vivo X Fold 3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.68 लेंस और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है. इनर और आउटर दोनों स्क्रीन में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

Pixel 9 Pro Fold बनाम Vivo X Fold 3 Pro: बैटरी

Pixel 9 Pro Fold में 4650mAh की बैटरी है जो Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही 45W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है. वहीं, Vivo X Fold 3 Pro में 5700mAh की बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!