PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने117वें 'मन की बात' एपिसोड में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित किया. अगले साल संविधान के 75 साल पूरे होने वाले हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने देश के नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और उस पर अपने वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट बनाई गई है. यहां आप कई भाषाओं में संविधान से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न पूछ सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुभ पर भी बात की है.
संविधान पर अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 26 जनवरी 2025 को हमारे संविधान के 75 साल पूरे होने वाले हैं. उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट http://Constitution75.com बनाई गई है. आप संविधान को कई सारी भाषाओं में पढ़ सकते हैं और संविधान से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान समय की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है, यह हमारा मार्गदर्शक है. मैं इसकी बदौलत यहां पहुंचा हूं.
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरु होने वाली है. 12 सालों में एक बार लगने वाले महाकुंभ पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए कई खास तैयारियां की गई है. उन्होंने बताया कि यहां एक AI चैटबॉट उपलब्ध होगा, जो 11 भारतीय भाषाओं में सेवा देगा. साथ ही डिजिटल नेविगेशन की भी तैयारी की गई है. जिसकी मदद से महाकुंभ में विभिन्न घाटों और मंदिरों पर साधुओं और अखाड़ों को पहुंचने में आसानी होगी. ये सिस्टम लोगों को पार्किंग में भी मदद करेगा. साथ ही पीएम ने लोगों से अपील की है कि इस महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं समाज से नफरत और विभाजन को दूर करने का संकल्प लेकर लौटें.
आज के अपने कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत की सॉफ्ट पावर की सराहना करते हुए कहा कि अगले साल भारत में आयोजित होने वाला वेव्स शिखर सम्मेलन होने वाले हैं. जिसमें मैं भारत के पूरे मनोरंजन और रचनात्मक उद्योग से आग्रह करूंगा कि चाहे आप युवा क्रिएटर हों या स्थापित कलाकार, बॉलीवुड या क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हों, टीवी उद्योग से जुड़े पेशेवर हों, एनीमेशन, गेमिंग के विशेषज्ञ हों या मनोरंजन तकनीक के इनोवेटर हों सभी लोग वेव्स शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनें.