menu-icon
India Daily

देश में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

भारत में आज सोने और चांदी की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला. 24 कैरेट सोना ₹13,391 प्रति ग्राम और चांदी ₹1,98,000 प्रति किलोग्राम पर है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Gold and Silver India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारत में आज सोने और चांदी की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला. निवेशकों और आम खरीदारों के लिए यह जानकारी बेहद अहम मानी जा रही है. 24 कैरेट सोने की कीमत आज ₹13,391 प्रति ग्राम दर्ज की गई है. वहीं 22 कैरेट सोना ₹12,275 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹10,043 प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है. 

विशेषज्ञों के अनुसार सोना लंबे समय से महंगाई के खिलाफ एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता रहा है. यही वजह है कि अनिश्चित आर्थिक हालात में निवेशक एक बार फिर सोने की ओर रुख कर रहे हैं. देश के अलग अलग शहरों में सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला है. 

किस शहर में कितना है दाम?

चेन्नई में 24 कैरेट सोना ₹13,495 प्रति ग्राम, 22 कैरेट ₹12,370 और 18 कैरेट ₹10,330 प्रति ग्राम रहा है. मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹13,391 प्रति ग्राम दर्ज की गई है. दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 24 कैरेट सोना ₹13,407 प्रति ग्राम पर बिक रहा है. अहमदाबाद में यह कीमत ₹13,397 प्रति ग्राम रही है.

बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति के आधार पर सोने के दामों में बदलाव हो सकता है. त्योहारों और शादियों के सीजन में सोने की मांग बढ़ने से कीमतों पर असर पड़ सकता है.

कितनी है चांदी की कीमत?

चांदी की बात करें तो आज भारत में चांदी की कीमत ₹198 प्रति ग्राम और ₹1,98,000 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. चांदी की कीमतें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार और रुपये डॉलर विनिमय दर पर निर्भर करती हैं. अगर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है तो चांदी महंगी हो जाती है.

अन्य शहरों में कितना है चांदी का दाम?

चेन्नई और हैदराबाद में चांदी ₹2,100 प्रति 10 ग्राम और ₹2,10,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर है. वहीं मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ में चांदी ₹1,980 प्रति 10 ग्राम और ₹1,98,000 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

विशेषज्ञों का मानना है कि औद्योगिक मांग के चलते चांदी की कीमतों में भी आगे उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों को बाजार के रुझान पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है.