menu-icon
India Daily

कौन होते हैं अंगड़िया? दिल्ली आबकारी नीति और केजरीवाल से जुड़ा नाम

Who Is Angadia In Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली का शराब नीति घोटाला लगातार सुर्खियों में बना है. इस मामले में दिल्ली और आम आदमी पार्टी समेत कई दिग्गज जेलों में हैं. इस बीच 'अंगड़िया' का नाम दिल्ली आबकारी नीति और केजरीवाल से जुड़ रहा है. ऐसे में आइये जानें ये अंगड़िया होते कौन हैं और उनका कनेक्शन कैसे केजरीवाल से जुड़ रहा है.

shyam datt
कौन होते हैं अंगड़िया? दिल्ली आबकारी नीति और केजरीवाल से जुड़ा नाम
Courtesy: India Daily Live

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. उनके कुछ साथी और शराब नीति से जुड़े कई लोग पुलिस कस्टडी में या ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. उनकी जमानत याचिका लगातार रद्द हो रही हैं. आज भी सुनवाई कर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. आज की सुनवाई में दिल्ली आबकारी नीति और केजरीवाल का नाम 'अंगड़िया' से जुड़ा है. इससे पहले भी गुजरात के गृहमंत्री ने आम आदमी पार्टी ने अंगड़ियों के कनेक्शन बताए थे. आइये जानें ये अंगड़िये होते कौन हैं और काम कैसे करते हैं?

बता दें बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुनवाई के दौरान जमानत का विरोध करते हुए एएसजी एसवी राजू गोवा से चनप्रीत का नाम लिया और उन्होंने बताया कि चनप्रीत वह व्यक्ति है जिसने 'अंगड़िया' से 45 करोड़ रुपये लिए थे. आइये जानें ये 'अंगड़िया' कौन है और कैसे काम करते हैं.

कौन होते हैं आंगड़िये

हमेशा फिल्मों में अंगड़ियों का नाम सुना जाता है. ये एक तरह की पुरानी बैंकिंग प्रणाली है. इससे जुड़े लोग ये कई तरीकों से कैश, डायमंड, सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स और ज्वैलरी का ट्रांसपोर्ट करते रहे हैं. हालांकि आज इनका गलत तरीकों से यूज होने लगा है. दिल्ली, गुजरात और मुंबई में अंगड़िए सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं. वो कैश के ट्रांसपोर्टेशन के लिए कारोबारियों से पैसा भी लेते हैं.

कैसे काम करता है सिस्टम

अंगड़िया सिस्टम पूरी तरह से भरोसे पर टिका होता है. इसमें इनके जरिए कैश एक जगह से दूसरी जगह भिजवाए जाते हैं. ये पीढ़ी दर पीढ़ी बिजनसमैन से जुड़े रहते हैं. इनपर भरोसा भी होता है. व्यापारी भी उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं. हर बैच या ग्रुप के लिए एक फिक्स रूट होता है. ये हवाई सफर नहीं करते हैं. आमतौर पर ये बस का इस्तेमाल करते हैं या फिर जरूरत पड़ने पर ट्रेन से सफर करते हैं.

सीक्रेट नंबर का होता है इस्तेमाल

फिल्मों में आपने देखा होगा माल डिलिवरी से पहले एक कोड मांगा जाता है. ठीक इसी तरह अंगड़िए व्यापारी से एक सीक्रेट कोड लेते हैं. यही कोड सामने वाली पार्टी के पास होता है. जब अंगड़िया सामान लेकर पहुंचता है तो पार्टी से कोड मांगता है. कंफर्म होने पर ही वो सामान इसे सौंपते हैं.

कई जानकार बताते हैं की बहुत से अंगड़िए 10 रुपये के नोट का यूज करते हैं. कारोबारी अंगड़िये को 10 रुपये का नोट देता है. इसपर लिखा नंबर कैश लेने आ रहे शख्स को पता होता है. इसका यूज पहचान करने के लिए किया जाता है. पहचान होने के बाद कैश के बदले मिलने वाली चीज दी जाती है.