menu-icon
India Daily

दिल्ली-एनसीआर में कब आया था सबसे बड़ा भूकंप, कितनी हुई थी तबाही? भूकंप के लिहाज से दिल्ली के कौन से इलाके सबसे सुरक्षित?

दिल्ली सिस्मिक जोन IV में आता है, जो भूकंप के लिहाज से काफी ज्यादा सेंसिटिव है. हालांकि, यहां पर देश में सबसे ज्यादा भूकंप नहीं आते हैं, लेकिन देश के किसी भी हिस्से में आने वाले भूकंप के झटके दिल्ली तक भी महसूस होते हैं. विशेषतौर पर हिमालय की हिंदुकुश पर्वत श्रंखला में कहीं भी आने वाले भूकंप के झटके दिल्ली में महसूस होते हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
When biggest earthquake occur in Delhi-NCR Delhi safest area in terms of earthquake

देश की राजधानी नई दिल्ली आज यानी सोमवार 17 फरवरी को सुबह-सुबह 4 रिक्टर स्केल का भूकंप महसूस किया गया. इस भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किए गए. गंगा-यमुना के मैदानी इलाके में पड़ने वाले दिल्ली-एनसीआर के लोगों में इस भूकंप से दहशत का माहौल है. यह दिल्ली में आने वाला अब तक का सबसे बड़ा भूकंप नहीं है. क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में अब तक का सबसे भीषण भूकंप कब आया और उससे कितना नुकसान पहुंचा था.

सिस्मिक जोन IV में दिल्ली

बता दें कि दिल्ली सिस्मिक जोन IV में आता है, जो भूकंप के लिहाज से काफी ज्यादा सेंसिटिव है. हालांकि, यहां पर देश में सबसे ज्यादा भूकंप नहीं आते हैं, लेकिन देश के किसी भी हिस्से में आने वाले भूकंप के झटके दिल्ली तक भी महसूस होते हैं. विशेषतौर पर हिमालय की हिंदुकुश पर्वत श्रंखला में कहीं भी आने वाले भूकंप के झटके दिल्ली में महसूस होते हैं.

ये इलाके भूकंप से सबसे सुरक्षित
बात करें दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाकों की तो, भूकंप के लिहाज से JNU, AIIMS, छतरपुर और नारायणा इलाके सबसे सुरक्षित क्षेत्र हैं. जबकि पूर्वी दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और उत्तर दिल्ली के हिस्सों में किसी भी भूकंप में ज्यादा नुकसान होने की आशंका रहती है.

यहां भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका
कुछ खास इलाकों की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी का नॉर्थ कैंपस, सरित विहार, गीता कालोनी, शकरपुर, पश्चिम विहार, वजीराबाद, रिठाला, रोहिणी, जहांगीरपुरी, बवाना, करोल बाग और जनकपुरी के इलाके भूकंप में नुकसान के लिहाज से बहुत ही खतरे वाले क्षेत्र में हैं. यह ज्यादातर इलाके यमुना नदी के किनारे और यमुना के बाढ़ क्षेत्र में बसे हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हौज खास, बुराड़ी और नजफगढ़ खतरे के लिहाज से दूसरी श्रेणी में आते हैं.

दिल्ली का सबसे बड़ा भूकंप
दिल्ली में अब तक के सबसे बड़े भूकंप की बात करें तो यह हाल के वर्षों में नहीं आया है. बल्कि दिल्ली में अब तक का सबसे भीषण भूकंप करीब 64 साल पहले 27 अगस्त 1960 को देखा था. उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई थी. उस समय की रिपोर्टों के अनुसार तब दिल्ली में कई बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा था.