menu-icon
India Daily

भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रही पाक सेना? असीम मुनीर ने सीमा के पास किया दौरा

पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सीमा के पास एंटी टैंक ड्रोन का अभ्यास किया है. ये अभ्यास काफी बड़े स्तर पर किया गया, जिसे देखने खुद पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज अमीम मुनीर वहां मौजूद थे.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Pakistan Drone Exercise- India Daily
Courtesy: @TheDailyCPEC X Account

इस्लामाबाद: भारत पाकिस्तान के बीच बीते कुछ महीने में काफी अनबन देखने को मिली है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. लेकिन इन टेंशन के दौरान पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सीमा के पास एंटी टैंक ड्रोन का अभ्यास किया है.

ये अभ्यास काफी बड़े स्तर पर किया गया, जिसे देखने खुद पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज अमीम मुनीर वहां मौजूद थे. पाकिस्तानी सेना ने यह अभ्यास भारत की सेमा के पास खेतों में किया. इससे पहले पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर शनिवार को वहां पहुंचकर भारत की सीमा से सटे पाकिस्तान पंजाब के शहरों का मुआयना किया था. 

सैन्य छावनी का दौरान करने पहुंचे असीम मुनीर

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने ड्रोन अभ्यास से एक दिन पहले शनिवार को कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां हर तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं, चाहे वह खतरा देश के अंदर से हो या बाहर.

वे भारत की सीमा के पास मौजूद सैन्य छावनियों का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गुजरांवाला और सियालकोट की छावनियों में जाकर सेना की तैयारियों को देखा। असीम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना दुश्मन की चालों, चरमपंथी विचारों और देश को कमजोर करने वाली ताकतों का सामना कर सकती है। 

क्या फिर से कोई साजिश रच रहा है पाकिस्तान

दरअसल, असीम मुनीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एंटी-टैंक अभ्यास देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो से यह साफ पता चलता है कि उन्होंने अपने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ मिलकर इन तैयारियों को गंभीरता से देखा. 

भारतीय सीमा के पास मुनीर की लगातार मौजूदगी और युद्ध से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इससे लोगों के मन में यह शंका पैदा हो रही है कि कहीं पाकिस्तानी सेना फिर से तो कोई बड़ी साजिश तो कर रही है.