menu-icon
India Daily

विधानसभा चुनाव में इस बार आपका टिकट कट सकता है? जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री के पद से हटाए गए प्रेमसाय सिंह टेकाम

Premsai Singh Tekam: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठा पटक जारी है. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
विधानसभा चुनाव में इस बार आपका टिकट कट सकता है? जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री के पद से हटाए गए प्रेमसाय सिंह टेकाम

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठा पटक जारी है. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब शिक्षा मंत्री का पद प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए मोहन मरकाम संभालेंगे. मोहन मरकाम शुक्रवार को पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे.

'इस्तीफा दिया नहीं लिया गया है'
वहीं जब टेकाम से इस्तीफे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दिया नहीं है बल्कि उनसे इस्तीफा लिया गया है और उन्होंने ऐसा कर प्रक्रिया का पालन किया है.

'यह मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार  पर निर्भर'
टेकाम ने कहा कि मंत्रिमंडल में किसी को शामिल करना और या किसी को बाहर रखना मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है. मुझसे कहा गया कि AICC का निर्देश है कि इस्तीफा देना है तो मैंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि संगठन और मंत्रिमंडल में फेरबदल चलता रहता है.

यह संगठन और पार्टी की नियमित प्रक्रिया है. टेकाम ने कहा कि हमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर काम करना है पार्टी का जो निर्देश होगा उसी के निर्देश पर काम करना होगा.

टिकट कटने के सवाल पर क्या बोले टेकाम
जब उनसे पूछा गया कि इस बार पार्टी आपका टिकट भी काट सकती है, इस पर टेकाम ने कहा कि किसका टिकट कटेगा और किसको मिलेगा यह अलग बात है लेकिन हमें पार्टी हित में काम करना है.

चुनाव से पहले अभी और फेरबदल की संभावना
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं, चुनावों को देखते हुए कांग्रैस में यह फेरदबल देखने को मिला है, चुनाव से पहले अभी और भी फेरबदल देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के फ्रांस दौरे को लेकर ओवैसी के तीखे बोल, "हैदर अली और टीपू सुल्तान को रखना"...