Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार तड़के हुई बारिश से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में और बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी. इससे ठंड के फिर बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि दिल्ली, एनसीआर, यूपी के देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर के साथ कई जगहों और आसपास के इलाकों में हल्की मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बारिश होगी. आईएमडी ने इसके साथ फरुखनगर, सोहना, रेवाड़ी (हरियाणा) किठौर, अमरोहा, मोरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, अनूपशहर, बहजोई (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थान) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान जताया है.
20/02/2024: 02:20 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of many places of Delhi and NCR, Deoband, Nazibabad, Muzaffarnagar, Bijnaur, Khatauli, Sakoti Tanda, Hastinapur, Chandpur, Baraut, Daurala, Bagpat, Meerut, Khekra,
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) February 19, 2024
आईएमडी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इससे पहले सोमवार को मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी. बारिश से दिल्ली और अन्य एनसीआर क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है, जो सोमवार को 231 के समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ खराब श्रेणी में बनी रही.
आईएमडी ने सोमवार को भविष्यवाणी की कि दिल्ली के अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी से 21 फरवरी तक बारिश होने की संभावना है. पंजाब में 18-21 फरवरी तक, 19-20 फरवरी को राजस्थान में और 20-22 फरवरी तक पूर्वी यूपी में में जमकर बारिश हो सकती है.