Weather Update: आज रविवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना नजर आ रहा है. दिल्ली के मंडी हाउस, आरके पुरम, इंद्रप्रस्थ, कर्तव्य पथ और सेंट्रल दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश हुई. आरडब्ल्यूएफसी दिल्ली के अनुसार दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग जगहों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.
वहीं गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, हस्तिनापुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर में सुबह-सुबह हल्की बारिश देखने को मिला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. पांच दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान में 3-मार्च तक शहर में हल्के बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) March 2, 2024
(Visuals from Pant Marg, shot at 4.30 am) pic.twitter.com/T0EPFewpcZ
आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में 3 मार्च को कुछ स्थानों पर और 4 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज दिल्ली, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत अन्य क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी और बारिश के चलते मौसम में ठंडक बढ़ गई है. बीते शुक्रवार रात से ही चार धाम, हेमकुंड समेत हिमालय की चोटियों पर बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम में ढाई फीट ताजी बर्फ जम गई है जबकि निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश भी लोगों की परेशानियों का सबब बना हुआ है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी ज्यादातर जगहों पर पर वर्षा और हिमपात से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. मनाली के पास हिमस्खलन होने से पांच वाहन चपेट में आ गए. वहीं जम्मू-कश्मीर में शनिवार के दिन मौसम का मिजाज ने खूब करवट बदली. उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में दो से तीन फीट ताजा बर्फ जमा होने के साथ-साथ जम्मू और श्रीनगर सहित निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.