नई दिल्ली: बॉलीवुड की आशिकी गर्ल अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में की है जिससे इनको फैंस का प्यार मिला है. श्रद्धा कपूर भले ही 36 साल की हो गई है लेकिन उनकी फिटनेस और सुंदरता को देख कोई नहीं कह सकता है कि वह 36 साल की हो गई हैं.
श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस अपने जन्मदिन के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में है. अभी बॉलीवुड के लगभग लोग आपको अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन में दिखाई देंगे, ऐसे में श्रद्धा कपूर भी यहां पर पहुंची थी.
इस दौरान हर किसी की नजर श्रद्धा के साथ आए उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी पर था जिनको एक्ट्रेस के साथ जामनगर पर स्पॉट किया गया.
इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम काफी सितारों के साथ जुड़ा है जिसमें फरहान अख्तर और इनकी लव स्टोरी की काफी चर्चा भी हुई थी. खबरों की मानें तो श्रद्धा एक बार फरहान से मिलने उनके घर चली गई थीं जिसके बाद एक्ट्रेस के पिता शक्ति कपूर इस बात से काफी गुस्सा हुए थे और वह एक्ट्रेस की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे को लेकर फरहान के घर पहुंचे जहां से वह एक्ट्रेस को ले आए. हालांकि, इस बात को शक्ति कपूर ने बाद में अफवाह का नाम दिया था.
बताया जाता है कि श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर ने एकसाथ साल 2016 में आई फिल्म 'रॉक ऑन 2' में काम किया था. यही से दोनों का प्यार परवान चढ़ना शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों का प्यार काफी गहरा हो गया, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था.