नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जारी के साथ शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया था. जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार और रविवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बागेश्वर और चंपावत में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से इन दो जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: मुंबई की जगहों पर दोस्तों के साथ मनाएं फ्रेंडशिप डे, यादगार बन जाएगा ये दिन
बिहार में भी सक्रिय होगा मानसून
बिहार में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद जताई गई है. बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 13 जिलों में वज्रपात और बारिश की सम्भावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के कई जगहों पर हवा की अधिकतम रफ्तार को 40 किमी प्रतिघंटे रहने की संभावना जताई है. दक्षिण बिहार के कई जिलों में भी हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल, 6 अगस्त को देंगे 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को हरी झंडी