menu-icon
India Daily

मुंबई की जगहों पर दोस्तों के साथ मनाएं फ्रेंडशिप डे, यादगार बन जाएगा ये दिन

आगामी 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे आ रहा है. अगर आप अपने दोस्तों के साथ मुंबई के आसपास जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट रहने वाली हैं.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
मुंबई की जगहों पर दोस्तों के साथ मनाएं फ्रेंडशिप डे, यादगार बन जाएगा ये दिन

नई दिल्ली. दोस्ती का रिश्ता बेहद ही खास होता है. इसके सेलिब्रेट करने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल 2023 में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन रविवार पड़ रहा है तो इसका लाभ आपको यह मिलेगा कि आप वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. अगर आप मुंबई के आसपास किसी जगह पर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये जगह आपके बड़े काम आने वाली हैं.

रायगढ़

मुंबई से 103 किमी दूर स्थित यह जगह अपने आप में स्वर्ग के समान है. यहां की खूबसूरती को आप देखते रह जाएंगे. रायगढ़ में स्थित मधे घाट वाटरफॉल, दिवेआगर बीच और टकमक टोक जैसी बेहतरीन जगहों को आपको अपने दोस्तों के साथ घूमना चाहिए.

कर्जत

यह बेहद ही खूबसूरत जगह है. इसे पूरे महाराष्ट्र का छिपा हुआ खजाना माना जाता है. उल्हास नदी के किनारे बसा यह शहर मुंबई से 62 किमी दूर है. अगस्त के महीने में यहां की खूबसूरती दोगुना हो जाती है. हरे भरे दृश्यों, नदियों और झरनों से भरपूर यह जगह देखने में काफी खूबसूरत लगती है.

माथेरान

माथेरान के बारे में जितनी बात की जाए उतनी ही कम है. यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए ही फेमस है. हालांकि यह कपल्स का फेवरेट प्लेस मानी जाती है. यहां की एडवेंचर्स एक्टिविटी, जंगल, लुइसा पॉइंट, चार्लोट झील, मंकी पॉइंट व पैनोरमा पॉइंट जैसी कई फेमस जगह यहां की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं.

रेवदंडा बीच

मुंबई से 112 किमी दूर स्थित यह जगह काफी मनमोहक है. समुद्री लहर और काले रंग की रेत के लिए इसे जाना जाता है. बरसात के मौसम में यहां कई लोग घूमने आते हैं. यहां पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ आराम से टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

इगतपुरी हिल स्टेशन

इगतपुरी एक मनमोहक हिल स्टेशन है. यहा फेमस वीकेंड डेस्टिनेशन है. इस कारण आप इस वीकेंड पर दोस्तों के साथ यहां जा सकते हैं और इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर त्रिंगलवाड़ी किला, कलसूबाई पीक, विहिगॉन वाटरफॉल और भवाली डैम जैसी कई सारी बेहतरीन जगहें हैं. यह जगह मुंबई से 120 किमी की दूरी पर है.