menu-icon
India Daily

Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश यात्रा का इंतजार खत्म... जून 2025 से फिर खुलेगा भोलेनाथ का मार्ग, कंप्यूटर ड्रॉ से चुने गए श्रद्धालु

Kailash Mansarovar Yatra 2025: कैलाश मानसरोवर यात्रा पांच साल के अंतराल के बाद दोबारा शुरू होने जा रही है. यात्रियों का चयन 21 मई को कंप्यूटर द्वारा आयोजित ड्रा के माध्यम से किया जाएगा. यात्रा जून 2025 से शुरू होगी, जिसमें 18 बैचों में 1,000 से अधिक यात्री शामिल होंगे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Kailash Mansarovar Yatra
Courtesy: social media

Kailash Mansarovar Yatra 2025: विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 इस साल जून से शुरू होकर अगस्त तक चलेगी. मंगलवार को विदेश राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह [MoS(KVS)] ने इस पावन यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकृत यात्रियों के चयन हेतु कंप्यूटरीकृत ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की.

यात्रियों का चयन हुआ कंप्यूटर से, जेंडर बैलेंस का भी रखा गया ध्यान

बता दें कि MEA की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ''यात्रियों का चयन एक निष्पक्ष, कंप्यूटर-जनित, यादृच्छिक और जेंडर-संतुलित प्रक्रिया के तहत किया गया है.'' इस बार कुल 5561 आवेदकों ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण कराया, जिसमें 4024 पुरुष और 1537 महिलाएं शामिल थीं.

750 यात्री करेंगे यात्रा, दो मार्गों से कुल 15 बैच रवाना होंगे

इस साल कुल 750 चयनित यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेंगे. हर बैच में दो लॉजिस्टिक ऑफिसर (LOs) समेत 50 यात्री शामिल होंगे. 

यात्रा दो मार्गों से संचालित की जाएगी-

  • लिपुलेख मार्ग से 5 बैच
  • नाथू ला मार्ग से 10 बैच

इसको लेकर MEA ने बताया कि अब दोनों मार्ग पूरी तरह से मोटरेबल (वाहन योग्य) हो चुके हैं और यात्रियों को पहले की तुलना में बहुत कम ट्रेकिंग करनी होगी. इससे बुजुर्ग और महिलाओं को विशेष रूप से राहत मिलेगी.

यात्रा की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध

MEA के अनुसार, ''यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी, मार्ग और बैच डिटेल्स, MEA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.'' यह यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखती है, बल्कि भारत-चीन सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती देती है.